कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अमेठी लोकसभा सीट से स्मृति ईरानी को हराने वाले किशोरी लाल शर्मा, उनकी पत्नी और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी दिखाई दे रही हैं. दरअसल, किशोरी लाल शर्मा जीत के बाद राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने केएल शर्मा को जीत की बधाई दी. साथ ही उनका हालचाल भी पूछा. वहीं, केएल शर्मा की पत्नी ने सोनिया गांधी से कहा कि आपने एक शेर को जन्म दिया है.
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ''अमेठी-रायबरेली से कांग्रेस का और हमारे परिवार का एक अटूट नाता रहा है, सेवा का रिश्ता रहा है. किशोरी लाल जी 40 वर्षों से ज़्यादा समय से अमेठी की जनता के दुख-सुख में उनके साथ रहे हैं, उनकी सेवा में समर्पित रहे हैं और जनता ने उन्हें अपना सांसद चुनकर ये ज़िम्मेदारी संवैधानिक रूप से उनके सुपुर्द कर दी है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद किशोरीजी से मुलाकात कर उनका मुंह मीठा कराया और उन्हें दिल से बधाई दी.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राहुल गांधी किशोरी लाल शर्मा को देखते ही पूछते हैं सांसद जी कैसे हैं आप, अब खुश हैं? साथ ही राहुल ने पूछा कि कैसा था चुनाव? इस पर केएल शर्मा ने कहा कि चुनाव अच्छा था, प्रियंका गांधी ने जैसे निर्देश दिए मैंने उनका पालन किया. सोनिया जी ने भी मैसेज दिया, जिससे मुझे बल मिला. उन्होंने कहा कि अमेठी की भावनाएं गांधी परिवार से जुड़ी हुई हैं.
राहुल गांधी कहते हैं कि आपका अमेठी से बहुत पुराना रिश्ता रहा है, ये बात बीजेपी वालों की समझ में नहीं आई. बातचीत के दौरान केएल शर्मा की पत्नी ने सोनिया गांधी से कहा कि आपने एक शेर को जन्म दिया है. इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि क्योंकि मैं शेरनी हूं.