scorecardresearch
 

Covid-19: चौथी लहर के डर के बीच भारत में एक दिन में आए कोरोना के इतने केस

शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनो वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कोरोना की शुरुआत से अब तक देशभर के मामले बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 3,609 हो गए हैं.

Advertisement
X
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

कोरोना वायरस की नई लहर से चीन में मचे हाहाकार के बीच भारत के लिए भी चिंता की खबर सामने आई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि जनवरी में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. भारत में एक बार फिर कोरोना मामलों में इजाफे का दावा पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए किया जा रहा है. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले  3,609 हो गए हैं.

Advertisement

कोरोनो वायरस के 243 नए मामले 
 
इस बीच शुक्रवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनो वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कोरोना की शुरुआत से अब तक देशभर के मामले बढ़कर 4.46 करोड़ हो गए हैं. वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 3,609 हो गए हैं. सुबह 8 बजे अपडेट किए गए डेटा में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में सिर्फ महाराष्ट्र में शुरुआत से अब तक आए कोविड मामलों की कुल संख्या 4,46,78, 158 दर्ज की गई और बीते एक दिन में यहां एक की मौत हुई है. बता दें कि एक दिन पहले देशभर में 268 नए मामले आए थे.

कोरोना के चलते  मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.11 प्रतिशत दर्ज किया गया है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.16 प्रतिशत आंका गया है. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड का पता लगाने के लिए 2,13,080 टेस्ट किए गए हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या में 57 की वृद्धि दर्ज की गई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,43,850 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

2020 में भयानक थे हालात 

बता दें कि भारत की COVID-19 टैली ने 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर, 2020 को एक करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. देश ने 4 मई, 2021 को दो करोड़, 23 जून, 2021 को तीन करोड़ और 25 जनवरी को चार करोड़ के आंकड़े को छू लिया था.

 

Advertisement
Advertisement