ओडिशा के छह जिलों में शनिवार को बिजली गिरने की कई घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. इस क्षेत्र में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन घटनाओं में 20 अन्य लोग बाल-बाल बच गए. प्रभावित जिलों में मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, गंजम, क्योंझर और ढेंकनाल शामिल हैं.
खेत में काम कर रहे दंपति पर गिरी बिजली
मयूरभंज में, बैसिंगा पुलिस स्टेशन के तहत सिंगारापारा गांव में अपने खेत में काम कर रहे एक दंपति पर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं भद्रक में, अगरपाड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत साहूपाड़ा गांव में बिजली गिरने से अमर सेठी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस बीच, क्योंझर जिले में, तेलकोई ब्लॉक के अंतर्गत गुडीकांसा गांव में बिजली गिरने से दो महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. बरगढ़ जिले में बिजली गिरने की घटनाओं में बरपाली ब्लॉक के अंतर्गत मुनुपाली गांव में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार
मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इन घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है और आश्वासन दिया है कि सरकार सभी घायलों के चिकित्सा खर्च को वहन करेगी.