scorecardresearch
 

कर्नाटक के बहाने बंगाल पर निशाना, अमित शाह ने ममता सरकार को घेरा, बोले-लिखकर ले लो...

गृह मंत्री अमित शाह ने इंडिया टुडे ग्रुप के आयोजन इंडिया टुडे राउंडटेबल कर्नाटक के मंच से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी जमकर हमला बोला. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री की केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं करने के लिए भी आलोचना की.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि करीब आ गई है. 10 मई को मतदान होना है और चुनावी नतीजे 13 मई को आएंगे. दक्षिण भारत के इस अहम राज्य में महज 19 दिन बाद वोटिंग होनी है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को साउथ का गेट वे कहे जाने वाले बेंगलुरु पहुंचे थे. यहां उन्होंने आज तक के खास कार्यक्रम कर्नाटक राउंडटेबल-2023 (Karnataka Roundtable) में शिरकत की. 

Advertisement

इंडिया टुडे राउंडटेबल कर्नाटक कार्यक्रम के दौरान सूबे के चुनाव से लेकर देश की सियासत पर भी चर्चा हुई और सियासी सवाल-जवाब का दौर भी चला. गृह मंत्री शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और साथ ही दिल्ली की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को भी खूब घेरा. उन्होंने कहा कि विकास के लिए जरूरी है कि डबल इंजन की सरकार बने. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार हो और राज्य में भी बीजेपी की सरकार बने. 

अमित शाह ने केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं करने वाली राज्य सरकारों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जो गरीब कल्याण की योजनाओं को सिर्फ इसलिए लागू नहीं करती हैं कि इसका श्रेय बीजेपी और पीएम मोदी को मिल जाएगा. गृह मंत्री शाह ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के साथ ही पं. बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को भी घेरा.

Advertisement

ये भी पढ़ें'हम राजीव गांधी की तरह...' शाह ने याद दिलाया तीन दशक पुराना वो किस्सा 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयुष्मान योजना का लाभ जरूरतमंद नागरिकों को नहीं मिल पा रहा. गृह मंत्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल को डर है कि इस योजना को लागू कर दिया तो पीएम मोदी की प्रसिद्धि बढ़ जाएगी. उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने किसान सम्मान निधि के लिए कहा.

ममता नहीं चाहती थीं कि किसानों के खाते में जाए चेक

गृह मंत्री शाह ने कहा कि कई साल तक पश्चिम बंगाल के किसान इस योजना का लाभ पाने से वंचित रहे क्योंकि ममता सरकार नहीं चाहती थी कि किसानों के खाते में पीएम मोदी की योजना का चेक जाए. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना भी पश्चिम बंगाल में लागू नहीं हो रही है क्योंकि केंद्र की योजना होने के चलते इसका श्रेय बीजेपी और पीएम मोदी को चला जाएगा.

ये भी पढ़ेंकर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण असंवैधानिक था, हमने उसे खत्म किया- अमित शाह

इस दौरान उनसे पूछा गया कि ऐसा करने के बावजूद ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल, ये दोनों नेता लोकप्रिय हो रहे हैं. ऐसा क्यों? इसके जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि ठीक है, अभी ऐसा जरूर है मगर दोनों जगह हमने अपनी स्थिति बहुत इंप्रूव की है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी दो सीटें थीं, आज 77 सीटें हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ेंकर्नाटक चुनाव पर बोले अमित शाह- हम जीतने जा रहे हैं, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा की और कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी एक ही सीट थी. आज हमारी वहां 18 सीटें हैं और आप लिखकर ले लीजिए, 2024 के चुनाव में हम 35 से ज्यादा सीटें जीत कर आएंगे. उन्होंने दिल्ली की चर्चा करते हुए कहा कि हमने 2014 और 2019, दोनों ही बार सभी लोकसभा सीटें जीतीं.

क्या है किसान सम्मान निधि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता सालाना दी जाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को दो-दो हजार रुपये का भुगतान हर चार महीने के अंतराल पर किया जाता है. गैर बीजेपी सरकार वाले कुछ राज्यों में ये योजना लागू नहीं की जा सकी थी जिनमें से एक पश्चिम बंगाल भी था. 

क्या है आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत सरकार की एक हेल्थ स्कीम है जिसके तहत सरकार आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) लोगों को प्रदान करती है. इस स्कीम के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को अस्पतालों में मुफ्त उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement