scorecardresearch
 

'नाम कोई भी बदले, ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने...', बिहार में बरसे अमित शाह

बिहार दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर में एक रैली के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. शाह ने लालू-नीतीश की जोड़ी को तेल और पानी करार दिया और कहा कि ये दोनों कभी नहीं मिल सकते हैं लेकिन आपको मैला जरूर कर देंगे.

Advertisement
X
बिहार में लालू-नीतीश पर गरजे अमित शाह
बिहार में लालू-नीतीश पर गरजे अमित शाह

बिहार दौर पर शनिवार को दरभंगा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नाम कोई भी बदल लें, ये वही लालू यादव हैं जिन्होंने बिहार में करोड़ों-अरबों रुपये का भ्रष्टाचार किया. शाह ने कहा कि बिहार में फिर से गुंडाराज आ गया है और नीतीश-लालू की जोड़ी तेल और पानी जैसी है. तेल कभी पानी के साथ नहीं मिल सकता लेकिन ये आपको भी मैला कर देगा.

Advertisement

जनता ने दिमाग ठिकाने ला दिया: अमित शाह

गृह मंत्री ने रैली के दौरान कहा, कुछ दिन पहले यहां लालू-नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था कि राज्य में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन बिहार की जनता ने इसके प्रति जो आक्रोश दिखाया, उससे इनका दिमाग ठिकाने आ गया, इसके लिए मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं.

मोदी की तरफ देख रही बिहार की जनता: शाह

उन्होंने कहा कि इस देश में जो घमंडी गठबंधन के लोग और बिहार में जो लठबंधन के साथी बने हैं इसको उखाड़ कर फेंकने का काम इस झंझारपुर से करेंगे, पूरी भारतीय जनता पार्टी और बिहार की जनता नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है. 

गृह मंत्री ने कहा, बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है, सरकार नहीं सुशासन चाहिए, गुंडाराज नहीं जनताराज चाहिए, तीन दशक से ज्यादा समय जिन लोगों की सत्ता में भागीदारी रही है वो व्यक्ति अगर ईमानदारी से अपना काम किया होता तो आज हमारे बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. 

Advertisement

बिहार में 40 सीट जीतेगी बीजेपी: अमित शाह

शाह ने कहा, मैं बिहार की जनता का धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2014 में 40% वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. 2019 में भी 53% वोट और 39 सीटें देकर आपने फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया. झंझारपुर की जनता जिस उत्साह के साथ मोदी जी के समर्थन में यहां आई है, उससे मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर सभी 40 सीटें इस बार NDA और बीजेपी जीतने जा रही है.

नीतीश ने एम्स के लिए जमीन नहीं दी: गृह मंत्री

अमित शाह ने दरभंगा एम्स पर राजनीति को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दरभंगा एम्स पर नीतीश बाबू बोलते रहते हैं. बहुत कम प्रदेश हैं जहां पर दो एम्स दिए गए हैं. मोदी जी ने पटना में एम्स दिया, 2020 दिसंबर में दरभंगा में दूसरा एम्स दिया. नीतीश जी ने 81 एकड़ भूमि दे दी पहले बाद में  इसको वापस ले लिया, अगर नीतीश जी ने भूमि वापस ना ले ली होती तो आज यहां पर एम्स बन गया होता और यहां पर मरीजों का इलाज हो रहा होता!

नीतीश की दाल नहीं गलेगी: अमित शाह

Advertisement

इतना ही नहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने को लेकर तंज कसते हुए अमित शाह ने रैली में कहा कि नीतीश बाबू वहां आपकी दाल नहीं गलने वाली है क्योंकि दिल्ली में पीएम पद खाली नहीं है, वहां एक बार फिर से नरेंद्र मोदी बैठने वाले हैं.

बीजेपी को नहीं जिताया तो सीमांचल में बढ़ेगी घुसपैठ: शाह

अमित शाह ने रैली के दौरान कहा कि अगर बिहार विधानसभा चुनाव में लालू-नीतीश को नहीं हराया और 2024 में पीएम मोदी को नहीं जिताया तो पूरा सीमांचल घुसपैठियों से भर जाएगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement