scorecardresearch
 

गठबंधन का नाम 'INDIA' रखने से कुछ नहीं होगा, अमित शाह बोले- जनता को याद हैं UPA की सरकार में हुए घोटाले

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन में 'सेंगोल' स्थापित करके तमिल संस्कृति का सम्मान किया है. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि I.N.D.I.A. नाम रखने से कुछ नहीं होगा. गृहमंत्री ने जेल में बंद एक आरोपी के तमिलनाडु में मंत्री बने रहने का मुद्दा भी उठाया.

Advertisement
X
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और DMK समेत उसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष की ओर से गठबंधन का नाम बदलकर I.N.D.I.A. करने से कुछ नहीं होगा. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई की राज्यव्यापी 'एन मन, एन मक्कल (मेरी जमीन, मेरे लोग)' पदयात्रा की शुरुआत से पहले अमित शाह यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस और DMK समेत उसके सहयोगी दल लोगों के पास वोट मांगने जाएंगे, तो जनता को UPA शासन के दौरान 2G घोटाले और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और भ्रष्टाचार याद आएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस-डीएमके के सहयोगियों ने कश्मीर में धारा-370 हटाने का विरोध किया. 

बता दें कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने हाल ही में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए गठबंधन तैयार किया है, जिसे I.N.D.I.A. दिया गया है. अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने नए संसद भवन में 'सेंगोल' स्थापित करके तमिल संस्कृति का सम्मान किया है. उन्होंने डीएमके सरकार पर निशाना साधते हुए इसे देश का सबसे भ्रष्ट शासन बताया और कहा कि भाजपा की यात्रा तमिलनाडु में विकास और सुशासन की राजनीति शुरू करने का एक प्रयास है.

अमित शाह ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों जिनमें डीएमके, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना (UBT) पर आरोप लगाया कि ये लोग देश को नहीं, बल्कि अपने परिवारों को सशक्त बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और शिव सेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे भी अपने उत्तराधिकारियों को शीर्ष पदों पर देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी एकमात्र नेता हैं जो देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं.

Advertisement

गृहमंत्री ने जेल में बंद एक आरोपी के तमिलनाडु में मंत्री बने रहने का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने पूछा कि क्या जेल में बंद व्यक्ति मंत्री पद पर बना रह सकता है? क्या सेंथिल बालाजी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था? अगर सेंथिल बालाजी इस्तीफा भी देते हैं, तो स्टालिन इसे स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें डर है कि सभी रहस्य उजागर हो जाएंगे.


 

Advertisement
Advertisement