scorecardresearch
 

राजीव सिंह मणिपुर के नए DGP होंगे, हिंसा की CBI करेगी जांच... मणिपुर पर अमित शाह के बड़े ऐलान

अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में हिंसा को लेकर दर्ज मामलों की जांच सीबीआई करेगी. इतना ही नहीं जिन लोगों ने हिंसा में अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही जिनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा. 

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले तीन दिन से मणिपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर में सुरक्षा व्यवस्था की बहाली को लेकर तमाम बड़े ऐलान किए.  शाह ने कहा कि पिछले 1 महीने से मणिपुर में हिंसा हो रही है. हमने इसे रोकने और राज्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई फैसले किए हैं. मणिपुर में हिंसा को लेकर दर्ज मामलों की जांच सीबीआई करेगी. इतना ही नहीं जिन लोगों ने हिंसा में अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही जिनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, उन्हें भी आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा आईपीएस अफसर राजीव सिंह को मणिपुर का DGP बनाया गया है. 

Advertisement

मणिपुर पर भारत सरकार ने लिए बड़े फैसले

- भारत सरकार ने रिटायर जज (हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस स्तर के) की अध्यक्षता में एक ज्यूडिशियल कमीशन का गठन किया जाएगा, यह हिंसा के सभी पहलुओं, हिंसा के सभी कारणों की जांच करेगा. यह कमीशन जांच करेगा कि हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है?

- इसके अलावा राज्यपाल की अध्यक्षता में शांति समिति का गठन किया जाएगा. इसमें सभी पक्षों के लोग, राजनीतिक दल के नेता, खिलाड़ी शामिल होंगे. 

- शाह ने बताया, हिंसा के कुछ मामलों में सीबीआई जांच करेगी. मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के जांच की जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा. 

- एक राहत और पुनर्वास पैकेज को भी तैयार किया गया है. हिंसा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए मणिपुर सरकार की तरफ से दिए जाएंगे. यह राशि DBT के माध्यम से पीड़ितों को हस्तांतरित की जाएगी. 

Advertisement

- जिनकी प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ, उनको भी आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा. 

- भारत सरकार ने राज्य में चावल भेजा है. गैस, पेट्रोल और सब्जी की आपूर्ति की व्यवस्था कर दी गई है. इनके वितरण के लिए सस्ते अनाज की दुकान के अलावा कैंप खुलेगा. जहां इलेक्ट्रॉनिक राशन कार्ड से भी सामान मिलेगा. इन कैंपों से दवाइयां मिलेंगी. 15 पेट्रोल पंप दिन रात खुलेंगे.

- एक हफ्ते में अस्थाई रेलवे प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. रेलवे से आपूर्ति शुरू की जाएगी. चीजों की कमी में सुधार हो जाएगा.

- हिंसा के चलते मेडिकल और डॉक्टर की असुविधा हुई है, भारत सरकार ने 8 टीमें बनाई हैं. इनमें 20 डॉक्टर होंगे. 5 टीम पहुंच चुकी हैं. ये मेडिकल व्यवस्थाएं देखेगी. 

-  अमित शाह ने अपील की कि जिन लोगों के पास हथियार हैं, वे सरेंडर कर दें. अगर वे सरेंडर नहीं करते तो शुक्रवार से पुलिस कॉन्बिंग ऑपरेशन चलाएगी, जिनके पास हथियार मिलेंगे, उनपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

- शाह ने लोगों से अपील की कि वे अफवाह पर ध्यान न दें. 

गलतफहमी की वजह से राज्य में हिंसा फैली

अमित शाह ने कहा कि भाजपा की मणिपुर सरकार का कार्यकाल विकास और शांति के छह साल के रूप में जाने जाते हैं. शांति के कारण मणिपुर विकास के रास्ते पर चल पड़ा है. लेकिन पिछले दिनों कोर्ट के एक फैसले में गलतफहमी की वजह से राज्य में हिंसा फैल गई. हाल की हिंसा में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी के प्रति मैं भारत सरकार की ओर से, प्रधानमंत्री की ओर से और अपनी ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. देश के नागरिक की जान जाती है तो हम सभी को दुख होना स्वाभाविक है. 

Advertisement

गृह मंत्री ने बताया, ''मैंने अपने दौरे के दौरान दोनों पक्षों के लोगों से मुलाकात की है. अस्थाई कैंपों का दौरा किया है. नागरिकों के प्रतिनिधि मंडल और कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी मैंने मीटिंग की है. महिला प्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों के साथ भी शांति स्थापना के लिए चर्चा हुई है. 11 राजनीतिक दलों और खिलाड़ियों के साथ भी मैंने बैठक की है.''

कौन हैं राजीव सिंह?

राजीव सिंह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें 3 साल की अवधि के लिए मणिपुर कैडर में ट्रांसफर किया गया है. राजीव सिंह त्रिपुरा कैडर से हैं और IGP सीआरपीएफ के पद पर तैनात थे.

 

 

Advertisement
Advertisement