scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कांकेर में IED डिफ्यूजन के दौरान BSF जवान घायल, रायपुर दौरे पर हैं गृह मंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आईईडी विस्फोट में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया. घटना गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान हुई. जवान की हालत स्थिर है. नक्सल विरोधी अभियानों का जायजा करने के लिए गृह मंत्री दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर गए हैं.

Advertisement
X
बीएसएफ (सांकेतिक तस्वीर)
बीएसएफ (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक सुरक्षाकर्मी उस समय घायल हो गया जब वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रहा था. यह घटना गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के दौरान घटी, जहां उन्होंने सुरक्षा बलों के ऑपरेशन की समीक्षा की. घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज कैंप में चल रहा है.

Advertisement

कांकेर जिले के हेटारकसा के पास नक्सलियों ने आईईडी लगाया था जिसे जवान डिफ्यूज यानी निष्क्रिय करने में लगे थे. यह मामला कोयलीबेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां पानीडोबिर कैंप से सुरक्षाकर्मियों की एक टीम अभियान पर निकली थी.

यह भी पढ़ें: '31 मार्च 2026 के पहले हम भारत को नक्सलवाद से मुक्त करा देंगे', बोले गृहमंत्री अम‍ित शाह

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह

गृह मंत्री शाह दो दिनों के अहम छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, जहां उन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा की और क्षेत्र में विकास के कामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सरेंडर कर चुके नक्सलियों से भी मुलाकात की और सुरक्षा बलों के फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया. इन बेसों की स्थापना पहली बार नक्सलियों के गढ़ में की गई है, जो सुरक्षा बलों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त भारत का लक्ष्य रखा है, इस दिशा में सरकार और सुरक्षा बलों की जॉइंट ऑपरेशनों की समीक्षा के लिए शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 'बंगाल-झारखंड बॉर्डर से बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं रुक रही', आजतक की तहकीकात पर अमित शाह का रिएक्शन

छत्तीसगढ़ पुलिस को दिए 'प्रेसिडेंट कलर' अवॉर्ड

गृह मंत्री ने रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस को 'प्रेसिडेंट कलर' अवॉर्ड से नवाजा और बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से भी बात की, जो क्षेत्र में शांति और विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम है.

Live TV

Advertisement
Advertisement