scorecardresearch
 

काम के चलते पूरे देश में होती है दिल्ली पुलिस की तारीफ, बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा- आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का भाव नहीं था. उस समय कानून व्यवस्था को बनाए रखना और मुख्य रूप से अंग्रेजों के शासन के हितों की सुरक्षा करना यह काम था, पर आजादी के बाद दिल्ली पुलिस शांति सेवा और न्याय के सूत्रों पर आगे बढ़ रही है.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस के 76 वें स्थापना दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- दिल्ली पुलिस काम के चलते पूरे देश से प्रशंसा प्राप्त करती रही है. आजादी के पहले पुलिस के काम में सेवा का भाव नहीं था. उस समय कानून व्यवस्था को बनाए रखना और मुख्य रूप से अंग्रेजों के शासन के हितों की सुरक्षा करना यह काम था, पर आजादी के बाद दिल्ली पुलिस शांति सेवा और न्याय के सूत्रों पर आगे बढ़ रही है. 75 साल की यात्रा में दिल्ली पुलिस ने अपने कार्यों में और अपनी गतिविधियों में विचारों में ढेर सारा परिवर्तन लाया है निश्चित रूप से बता सकता हूं कि यह परिवर्तन दिल्ली पुलिस को आगे की ओर लेकर जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा- मोबाइल टेबलेट के द्वारा दिल्ली में पासपोर्ट का सत्यापन होगा. इससे समय की बचत होगी. दिल्ली में भारत के नागरिकों के लिए पासपोर्ट के सत्यापन के लिए 15 दिन की राह नहीं देखनी पड़ेगी. ये 5 दिन में उनको ऑनलाइन मिल जाएगा और कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी.

बताते चलें कि दिल्ली में आज 5 मोबाइल फॉरेंसिक लैब दी गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको फॉरेंसिक जांच में से मदद के लिए दिल्ली पुलिस को सौंपा है. इसको लेकर शाह ने कहा- दिल्ली में आने वाले दिनों में 6 साल और 6 साल से ज्यादा सजा पाने वालों के लिए फॉरेंसिक टीम उस पर महत्वपूर्ण सबूत उठाएगी और दिल्ली में फॉरेंसिक मोबाइल लैब आने से यह बढ़ेगा.

यहां उन्होंने कहा कि आईपीसी सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट में सुधार करने जा रहे हैं और इसके सुधार करने से देश में बहुत कुछ परिवर्तन होगा और कानूनी प्रकिया मजबूत होगी. देश की कानून व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के मोर्चे पर 2014 से लेकर 2023 तक आमूलचूल परिवर्तन आया है. साथ ही कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर हमारी सुरक्षा एजेंसियों को संपूर्ण वर्चस्व मिला है. आंकड़ों को अगर देखेंगे तो इतनी बड़ी गिरावट आतंकी घटनाओं में हुई है. पहले आए दिन पथराव होते थे जुलूस निकलते थे, आज पूरे कश्मीर में पथराव बंद है और राज्य जुलूस से मुक्त होकर लाखों सैलानियों के लिए आव भगत के लिए आगे बढ़ रहा है. अब करोड़ों लोग कश्मीर के लिए यात्रा के लिए जाते हैं और शान से कश्मीर को देखकर मन का संतोष कर देश के कोने- कोने में जाकर उसको बताते हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा- वामपंथी उग्रवाद पर भी हमने बहुत सफलता पाई है. आज मैं कह सकता हूं कि वामपंथी उग्रवाद विगत सालों में सबसे कम हिंसा के आंकड़े किसी एक वर्ष में आए हैं तो वह 2022 में है. साथ ही गैंगस्टर पर हमारे देश की एनआईए दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस और राजस्थान पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है.

 

Advertisement
Advertisement