केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारतीय पुलिस सेवा के 74वें बैच की पासिंग आउट परेड में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाकर हमने दुनिया के सामने एक सफल उदाहरण पेश किया है.
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हमने सात दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है. इन चुनौतियां का सामना करते-करते 36 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस एकेडमी में आप सभी को ट्रेनिंग दी गई है, इसने आप सभी कोदेश के सामने आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के सक्षम बनाया है.
गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आने वाले 25 साल की समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की स्थापना की है. यह हमारे देश के सभी पुलिस संस्थानों को तकनीकी की दृष्टि से मजबूत बनाएगा. साथ ही पूरी पुलिस प्रणाली को टेक्नोसेवी बनाएगा.
एजेंसी के मुताबिक एकेडमी के निदेशक ए एस राजन ने कहा कि दीक्षांत परेड में 166 आईपीएस अधिकारी प्रशिक्षु और विदेशों से 29 अधिकारी प्रशिक्षु सहित कुल 195 अधिकारी प्रशिक्षु हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी अधिकारी प्रशिक्षुओं की बात करें तो छह अधिकारी भूटान से, आठ मालदीव से, पांच नेपाल से और 10 मॉरीशस पुलिस से हैं.
महिला अधिकारी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति के बारे में बोलते हुए एसवीपीएनपीए के निदेशक ने कहा कि 37 महिला अधिकारी दीक्षांत परेड में भाग लेंगी, जो कुल संख्या का 23 प्रतिशत है. परेड की कमान केरल कैडर के शहंशा केएस ने संभाली.
एसवीपीएनपीए के निदेशक ने कहा कि भारत में पुलिस अधिकारियों की वर्तमान नौकरी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम मॉड्यूल तैयार किया गया था.
ये भी देखें