पूर्वोत्तर में मिली जीत के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार पर भी चुटकी ली. शाह ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के कल नतीजे आए हैं. तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. हारे तो हारे, ऐसे हारे कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कर्नाटक के बीदर पहुंचे थे. शाह ने कहा कि आज से यहां विजय संकल्प यात्रा शूरू हो रही है. ये विजय संकल्प यात्रा हमारे नेता को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प नहीं है बल्कि ये विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण करने के संकल्प को लेकर है. शाह ने सभा में मौजूद भीड़ की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.
अमित शाह ने कहा कि त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय के कल नतीजे आए हैं. तीनों राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया. उन्होंने कहा, ''पहले कहा जाता था कि बीजेपी नॉर्थईस्ट में नहीं घुस सकती. लेकिन दूसरी बार बीजेपी और एनडीए की सरकार इन राज्यों में बन रही है. चाहें पूर्वोत्तर हो या फिर यूपी, कर्नाटक, गुजरात हर तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू हर तरफ चल रहा है.''
विपक्ष के पास कोई विजय का सूत्र नहीं- शाह
गृह मंत्री शाह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजय का सूत्र नहीं बचा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है. ये लोग नारे लगा रहे कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और AAP के लोग कहते हैं कि मोदी तुम मर जाओ. आपके कहने से क्या होता है ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि 130 करोड़ की जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है.
अमित शाह ने कहा, मैं सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया था? आपने सिर्फ दिल्ली के एक परिवार के लिए ATM बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाने का काम किया था. उन्होंने कहा, JD(S) और कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं. ये राज्य का भला नहीं कर सकतीं. शाह ने कहा कि JDS को जो भी सीटें मिलती हैं वो लेकर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाते हैं.
कैसे रहे तीन राज्यों के नतीजे?
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के गुरुवार को नतीजे आ गए. त्रिपुरा में जहां बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही. तो वहीं, नगालैंड और मेघालय में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. त्रिपुरा में बीजेपी को 33 सीटों पर जीत मिली. वहीं, नगालैंड में एनडीपीपी बीजेपी गठबंधन 37 सीटें जीतने में सफल रहा. मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी ने बीजेपी और अन्य सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
जयराम रमेश बोले- ये तीन S का खेल
पूर्वोत्तर के नतीजे कांग्रेस के लिए चिंताजनक रहे. कांग्रेस का जहां नगालैंड में खाता भी नहीं खुला, तो वहीं मेघालय में पार्टी 5, तो त्रिपुरा में तीन सीटें जीतने में सफल रही. त्रिपुरा में कांग्रेस ने लेफ्ट पार्टियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था. मेघालय में 2018 में कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मेघालय में चुनाव के बाद एनपीपी और बीजेपी के गठबंधन को लेकर तंज करते हुए कहा कि ये सब तीन एस- शाह (अमित शाह), सरमा (हिमंता बिस्वा सरमा) और संगमा (कॉनराड संगमा) की ओर से खेला गया एक सुनियोजित खेल है.