केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार 6 मार्च को फेमस सिंगर आशा भोसले से मुलाकात की. गृहमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की फोटो शेयर कीं और आशा भोसले को सभी के लिए प्रेरणा बताया. इस मुलाकात के दौरान सिंगर ने शाह को 'अभी न जाओ छोड़कर' गाना गाकर भी सुनाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गृहमंत्री ने आशा भोसले से आशीर्वाद भी लिया और उनकी फोटोबायोग्राफी 'बेस्ट ऑफ आशा' का अनावरण किया.
एक्स पर पोस्ट करते हुए अमित शाह ने लिखा, “महान आशा ताई से मिलना हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है. आज मुंबई में हमारे संगीत और संस्कृति के बारे में उनके साथ समृद्ध चर्चा हुई. वह सभी के लिए प्रेरणा हैं और उनकी भावपूर्ण आवाज हमारे संगीत उद्योग के लिए एक आशीर्वाद है..”
इस बीच, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अन्य बीजेपी नेताओं ने भी आशा भोसले का 1961 की फिल्म 'हम दोनों' का गाना 'अभी ना जाओ छोड़ कर' का वीडियो शेयर किया.
आशा भोसले की पोती जनाई भोसले ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें वह और अमित शाह हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन कर रहे हैं.