scorecardresearch
 

कोलकाता: BCCI चीफ सौरव गांगुली के घर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, साथ में किया डिनर

शुक्रवार को कोलकाता में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ही शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम के बाद उन्होंने बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर पहुंचकर मुलाकात की और तमाम बीजेपी नेताओं के साथ सौरव के घर डिनर भी किया.

Advertisement
X
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
  • सौरव गांगुली के घर किया डिनर

कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की. वहीं कार्यक्रम के बाद शाह, बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली के घर पहुंचे. इस दौरान गृह मंत्री ने सौरव के घर डिनर भी किया. जानकारी के मुताबिक अमित शाह के साथ सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. 
 

Advertisement



हाल ही में यूनेस्को ने दुर्गा पूजा को अपनी 'वैश्विक धरोहर' की लिस्ट में शामिल करने का ऐलान किया है. इसी खुशी में संस्कृति मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. जिसमें पूर्व क्रिकेटर और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी.

देश की राजनीति में कार्यक्रम को लेकर काफी चर्चा है. बताया जा रहा है कि इस खास कार्यक्रम में राज्य की सीएम ममता बनर्जी को न्योता नहीं दिया गया था. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से आयोजित इस समारोह में राज्य की सीएम को न बुलाना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही केंद्र और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के तनाव भरे रिश्तों से भी इसको जोड़कर देखा जा रहा है.

 

Advertisement

 

 


 

Advertisement
Advertisement