scorecardresearch
 

सेना और स्पोर्ट्स में दूरबीन से भी नहीं नजर आते थे गुजराती: अमित शाह

अमित शाह ने बताया कि आज जो सुविधाएं खड़ी हो रही हैं वो मोदीजी की दूरदर्शिता का ही नतीजा है. मोजीजी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो कैबिनेट में उन्होंने कई बार कहा कि सब चीजों में हम आगे हैं लेकिन दो और चीजों में आगे बढ़ना चाहिए, एक स्पोर्ट्स और एक सेना.

Advertisement
X
स्टेडियम उद्घाटन के वक्त अमित शाह
स्टेडियम उद्घाटन के वक्त अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह ने कहा- नरेंद्र मोदी के विजन से बदली तस्वीर
  • अब सेना में गुजरात का कोटा नहीं जाता है खाली
  • स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भी गुजरात आगे बढ़ा- शाह

गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ये स्टेडियम देश को समर्पित किया. इस स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है. उद्घाटन के मौके पर क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का ही नतीजा है जो आज ये स्टेडियम मिल पाया है. 

Advertisement

अमित शाह ने बताया कि आज जो सुविधाएं खड़ी हो रही हैं वो मोदीजी की दूरदर्शिता का ही नतीजा है. मोजीजी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो कैबिनेट में उन्होंने कई बार कहा कि सब चीजों में हम आगे हैं लेकिन दो और चीजों में आगे बढ़ना चाहिए, एक स्पोर्ट्स और एक सेना.

शाह ने बताया कि सेना में भर्ती का गुजरात का कोटा खाली रह जाता था और स्पोर्ट्स की दुनिया में भी गुजराती कहीं दूर-दूर तक दूरबीन से ढूंढने पर भी दिखाई नहीं पड़ता था. 

सेना और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में गुजरात के पीछे रहने का उदाहरण देते हुए अमित शाह ने बताया कि वहीं से गुजरात में नरेंद्रभाई ने दोनों चीजों की शुरुआत की और आज मुझे ये गर्व है कि सेना की भर्ती का गुजरात का कोटा खाली नहीं जाता है और जहां तक स्पोर्ट्स का सवाल है इस दिशा में भी बहुत काम किए गए हैं. 

Advertisement

मौजूदा स्टेडियम के बारे में शाह ने बताया कि जब स्टेडियम बनाने की बात आई तो नरेंद्रभाई ने कहा था कि छोटा मत सोचिए, गुजरात में जो होगा सबसे बड़ा होगा. इसी का नतीजा है कि एक लाख 32 हजार दर्शक साथ में बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा पाएंगे ऐसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन आज राष्ट्रपति ने किया है. 

बता दें कि अहमदाबाद का यह स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है. इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस स्टेडियम में 76 कॉरपोरेट बॉक्स हैं. चार ड्रेसिंग रूम वाला यह दुनिया का पहला स्टेडियम है.


 

Advertisement
Advertisement