scorecardresearch
 

'पंजाब के सीएम हैं या केजरीवाल के ट्रेवल प्लानर...' अमित शाह ने कसा भगवंत मान पर तंज

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पंजाब के गुरुदासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर तंज कसा. शाह ने कहा कि मान पंजाब के सीएम हैं या केजरीवाल के ट्रेवल प्लानर. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब से नशे को खत्म करेगी, इसलिए राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुख्यालय स्थापित किया जाएगा.

Advertisement
X
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कानून व्यवस्था को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि मान के पास लोगों के लिए समय नहीं है और वह आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को देशभर में यात्राएं करवाने में व्यस्त हैं. पंजाब के गुरदासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मान पर कटाक्ष किया और उन्हें "ट्रैवल प्लानर" बताया. 

Advertisement

केजरीवाल की यात्राओं की व्यवस्था कर रहे हैं मानः शाह
शाह ने कहा कि 'उनका एकमात्र काम केजरीवाल को अलग-अलग जगहों पर ले जाना है. उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मान मुख्यमंत्री हैं या पायलट? राज्य के मुख्यमंत्री का केवल एक ही काम है, वह है अरविंद केजरीवाल को चेन्नई, कोलकाता या दिल्ली ले जाना. पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सभी राष्ट्रीय यात्राओं की व्यवस्था कर रहे हैं. 

केंद्रीय गृह मंत्री ने भगवंत मान पर राज्य के असल मुद्दों की ओर से आंख मूंदने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 'वह अपना पूरा समय अरविंद केजरीवाल की यात्राओं में लगाते हैं. इससे पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है. यहां लोग सुरक्षित नहीं हैं. नशीले पदार्थों का कारोबार बढ़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के पास समय नहीं है.'

पंजाब में खुलेगा एनसीबी का मुख्यालय
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब से नशे को खत्म करेगी, इसलिए राज्य में एक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुख्यालय स्थापित किया जाएगा. शाह ने राज्य में दलितों पर अत्याचार के बढ़ते मामलों का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, दलितों के खिलाफ अत्याचार के मामले भी बढ़ रहे हैं. पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों में से एक दलित महिला के शोषण में शामिल है.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने आप जैसी राजनीतिक पार्टी नहीं देखी, वह लगातार झूठे वादे कर रही है. उन्होंने कहा कि 'आज मैं यहां अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान से सवाल करने आया हूं. आपने वादा किया था कि हर महिला के खाते में एक-एक हजार रुपये हर महीने जमा कराएंगे. प्रदेश की सभी मां-बेटियां इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. 1,000, 1,000 पैसे भी उनके खातों में नहीं डाले गए हैं.'

केजरीवाल ने भी शाह पर साधा निशाना
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा, उन्होंने पूछा- अमृतसर में NCB ऑफिस खोल रहे हैं या बीजेपी का एक्सटेंशन कर रहे हैं. पंजाब के गांवों में बीजेपी कार्यकर्ताओं के जरिए एनसीबी कैसे काम कर सकती है. उन्होंने कहा कि 'पंजाब में नशाखोरी अकाली और भाजपा शासन के दौरान फैली है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग से आपका कोई लेना-देना नहीं है. आप एनसीबी को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर बीजेपी को बढ़ावा देना चाहते हैं.'
 

 

रैली के दौरान गलत अनुवाद करने पर भड़के अमित शाह, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement