scorecardresearch
 

'टैगोर की कुर्सी पर मैं नहीं नेहरू बैठे थे', लोकसभा में अमित शाह ने दिखाए फोटो

कांग्रेस नेता के आरोप पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा, 'मैं तो उस कुर्सी पर नहीं बैठा, लेकिन मेरे पास दो फोटो हैं, जिसमें एक पर जवाहर लाल नेहरू जी उस कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में राजीव गांधी टैगोर साहब के सोफे पर बैठकर चाय पीते दिख रहे हैं.'

Advertisement
X
लोकसभा में जवाब देते गृह मंत्री अमित शाह (वीडियो ग्रैब)
लोकसभा में जवाब देते गृह मंत्री अमित शाह (वीडियो ग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लोकसभा में अधीर रंजन के आरोप पर बोले अमित शाह
  • 'चौधरी ने गलत तथ्य रखे कि मैं टैगोर की कुर्सी पर बैठा था'
  • टैगोर की कुर्सी पर जवाहरलाल नेहरू बैठे थेः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने लोकसभा में गलत तथ्य रखे हैं कि मैं रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था. जबकि ऐसा नहीं हुआ. उनको तथ्यों की जानकारी नहीं है. साथ ही शाह ने यह टिप्पणी भी कर डाली कि पंडित नेहरू समेत कांग्रेस के कई नेता टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे.

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा, 'अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में गलत तथ्य रखे हैं कि मैं रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था अपने बंगाल दौरे के दौरान. ऐसा नहीं है यह गलत कहा है उन्होंने.'

उन्होंने आगे कहा, 'उनको तथ्यों की जानकारी नहीं है. मैं यह सब चीजें रिकॉर्ड पर रख रहा हूं. सच तो यह है कि उनकी कुर्सी पर जवाहरलाल नेहरू बैठे थे और उनके सोफे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने बैठकर चाय पी थी.' उसके फोटो भी अमित शाह ने आज लोकसभा में सबके सामने दिखाएं और रिकॉर्ड पर रखे. अधीर रंजन चौधरी ने कल सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान कहा था कि अमित शाह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे. अमित शाह ने यह भी कहा कि बोलने से पहले तथ्यों की जानकारी लेनी चाहिए.

Advertisement
पंडित नेहरू कुर्सी पर बैठे हुए थे
पंडित नेहरू कुर्सी पर बैठे हुए थे

अमित शाह ने कहा, 'अधीर रंजन ने अपने वक्तव्य में कहा कि जब मैं विश्वभारती और शांति निकेतन में गया तो, गुरुदेव टैगोर की कुर्सी पर बैठा. मेरे पास विश्वभारती के उपकुलपति का पत्र है जिसमें मैंने स्पष्टता मांगी कि सभी चीज की जांच करके बताइए कि कहां पर मैं बैठा हूं.'

चाय पीते राजीव गांधी
चाय पीते राजीव गांधी

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. जहां पर मेरे बैठने का जिक्र है, वो एक खिड़की है, जहां सभी के बैठने की व्यवस्था है. उसी स्थान पर पूर्व राष्ट्रपति भी बैठीं थीं, प्रणब दा भी बैठे थे, राजीव गांधी भी बैठे थे, मैं भी वहीं बैठा हूं. शाह ने आगे कहा, 'मैं तो उस कुर्सी पर नहीं बैठा, लेकिन मेरे पास दो फोटो हैं, जिसमें एक पर जवाहर लाल नेहरू जी उस कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में राजीव गांधी टैगोर साहब के सोफे पर बैठकर चाय पीते दिख रहे हैं.'

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी कुर्सी पर बैठी दिखीं
पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी कुर्सी पर बैठी दिखीं

गृह मंत्री शाह ने कहा, उन्होंने जेपी नड्डा के नाम का भी उल्लेख किया है. मैंने नड्डा के भाषण को पूरा सुना है. मैं चैलेंज करता हूं कि नड्डा ऐसा बोले हैं तो उसे रिकॉर्ड पर रखें. जो उन्होंने कल कहा है, ऐसा नड्डा कहीं नहीं बोले हैं.

Advertisement
विश्वभारती ने भी किया इनकार
विश्वभारती ने भी किया इनकार

विश्वभारती के उपकुलपति ने भी पत्र के जरिए अधीर रंजन को जवाब दिया कि 20 जनवरी को कैंपस में दौरे के दौरान अमित शाह के टैगोर की कुर्सी पर बैठने की बात गलत है. विगत में उत्तरायण में दौरे के दौरान पूर्व कुलपति समेत कई अन्य चर्चित हस्तियां सीट पर बैठ चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement