बिहार में विपक्षी नेताओं की महाबैठक हो रही है. इस बैठक में करीब डेढ़ दर्जन दलों के नेता भाग ले रहे हैं. विपक्षी दलों के इस महाजुटान पर बीजेपी नेताओं ने चुटकी लेते हुए निशाना साधा है. जम्मू पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. शाह ने कहा कि मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.
राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा कि अमेरिका में प्रधानमंत्री का जो स्वागत और सम्मान हुआ है, वो न भूतो, न भविष्यति. लेकिन राहुल बाबा हैं कि उनकी नकारात्मकता खत्म होती ही नहीं. हर मुद्दे का विरोध. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया, उन्होंने राम मंदिर बनाने का विरोध किया. वह विरोधी बन गये हैं. उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है.
पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईऱानी ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है कि कांग्रेस के छात्र छाया में ऐसे लोग एकत्र होगे जो आपातकाल को देखा. कांग्रेस मोदी जी को अकेले हराने में सक्षम नहीं है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ईरानी ने कहा कि क्या 84 के दंगे आपातकाल लगाकर भारत के टुकड़े का नारा लगाकर कांग्रेस ने मोहब्बत का इजहार किया?
बीजेपी के लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने विपक्ष की बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी भ्रष्ट एक साथ आ रहे हैं, उन्होंने 2019 में भी ऐसा ही किया और हमने देखा कि फिर क्या हुआ. उन्होंने कहा, 'टीएमसी को छत्तीसगढ़ में दस वोट नहीं मिल सकते, स्टालिन को तेलंगाना में वोट नहीं मिल सकते, अखिलेश को कर्नाटक में वोट नहीं मिल सकते. यह केवल मोदी ही हैं जिन्हें पूरा देश प्यार करता है. लोगों को चुनना चाहिए कि वे मोदी को चाहते हैं या राहुल को'
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विपक्ष की बैठक पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ... ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था. नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे. आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया. ये कांग्रेसी, मोदी जी के लिए सांप, बिच्छू, नीच, अनपढ़, चाय वाला जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन इन कांग्रेसियों को मालूम नहीं है कि तुम्हारे बोलने से कुछ नहीं होता, देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ है.'