कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है. इसके चलते पार्टी के दिग्गज नेता आए दिन रैली संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया. उन्होंने कांग्रेस पर अपने दिग्गजों का अपमान करने का भी आरोप लगाया और कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि ऐसे नेताओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.
शाह ने मई में होने वाले चुनावों से पहले बीजेपी की "विजय संकल्प यात्रा" के तहत दो जनसभाओं को बेंगलुरु के पास बीदर और देवनहल्ली के जिला मुख्यालयों में संबोधित किया. यह यात्रा राज्य के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
अमित शाह ने कहा कि मैं 108 फीट केम्पेगौड़ा की मूर्ति का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मोदी जी डबल इंजन सरकार ने विकास के बहुत काम किए हैं. 37,257 करोड़ कर्नाटक के लिए आरक्षित थे. ये राज्य के इतिहास में सबसे अधिक बजट है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कर्नाटक सरकार नंबर 1 रही है. आप सभी तय करें कि आपको बीजेपी को वोट देना है जो एफडीआई में नंबर वन थी या भ्रष्टाचार में नंबर वन जेडीएस और कांग्रेस को.
उन्होंने जेडीएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवार के कल्याण के लिए काम करने वाली पार्टियां कभी भी गरीबों की भलाई के लिए काम नहीं करेंगी. यदि आप जेडीएस में जाते हैं तो वे वोट लेंगे और कांग्रेस से हाथ मिला लेंगे. फिर इस राज्य को सबसे भ्रष्ट बना देंगे. यूपीए ने कर्नाटक के लिए जो भी खर्च किया है, उसके लिए सिद्धारमैया से सवाल पूछिए. हमने कर्नाटक के लिए यूपीए सरकार से 9 गुना अधिक खर्च किया है.