scorecardresearch
 

अमित शाह के 'लोकसभा प्रवास' का मक़सद क्या है? :आज का दिन, 4 जनवरी

क्या अमित शाह का 'लोकसभा प्रवास' भारत जोड़ो यात्रा के काट के तौर पर देखा जाना चाहिए, त्रिपुरा में पूर्व मुख्यमंत्री बिपलब कुमार देब के पैतृक घर पर हुए हमले को लेकर क्या जानकारियां सामने हैं और श्रीलंका से पहला मैच तो भारत जीत गया लेकिन कमी कहाँ रह गई? सुनिए 'आज का दिन' में.

Advertisement
X
अमित शाह के 'लोकसभा प्रवास' का मक़सद क्या है?
अमित शाह के 'लोकसभा प्रवास' का मक़सद क्या है?

यात्राओं का दौर है. उधर बिहार में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सुराज अभियान चला रहे हैं तो दूसरी ओर 9 दिन के ब्रेक के बाद कल राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा उत्तरप्रदेश में दाखिल हो गई. बीजेपी फिलहाल किसी यात्रा पर तो नहीं है लेकिन उसके नेता और गृहमंत्री अमित शाह इस महीने एक लंबे प्रवास पर जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में इसे लोकसभा प्रवास कहा जा रहा है और इसके तहत 11 राज्यों को पाटने का लक्ष्य है. ये राज्य हैं, त्रिपुरा, मणिपुर, नगालैंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक हरियाणा और पंजाब. 

Advertisement

 

कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी 350 सीट लोकसभा चुनाव में जीतने का टारगेट कर आगे बढ़ रही है, अमित शाह की नजरें उन सीटों पर ख़ासकर हैं जहां भाजपा बहुत कम वोट के अंतर से 2019 में लोकसभा चुनाव हार गयी थी. ऐसी सीटों की संख्या 160 बताई जा रही है. लेकिन सवाल है कि लोकसभा चुनाव से तो बहुत पहले इस बरस कई विधानसभा चुनाव होने हैं. क्या पार्टी उसको लेकर एकदम निश्चिंत है जो वो अब लोकसभा पर फोकस कर रही है, अमित शाह के इस पूरे राजनीतिक प्रवास का मक़सद क्या है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

-----------------------------
रात को जब हम आप सो रहे थे. दूर त्रिपुरा में बहुत कुछ हो रहा था. एक्स चीफ मिनिस्टर हैं राज्य के, बिप्लब कुमार देब. मंगलवार / बुधवार की दरमियानी रात उनके पुश्तैनी घर पर हमला हुआ. हमलावरों ने उनके घर के आसपास के दुकानों में आगजनी की. उपद्रवियों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए शीशे फोड़ दिए. चूंकि ये घटना देर रात की है, इस पर जानकारी अब भी धीरे-धीरे सामने आ रही है, क्या अब तक इसके बारे में हमें मालूम है और किस चीज़ की जानकारी नहीं है और इस घटना पर पोलिटिकल रिएक्शंस किस तरह के आए हैं और पुलिसिया कार्रवाई किस डायरेक्शन में आगे बढ़ रही है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

---------------------------
नए साल में कल भारत ने पहला मैच खेला. T20 फॉर्मेट में ये मैच था श्रीलंका से. टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडियन टीम बैटिंग को उतरी. और भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. भारत की शुरुआत तो अच्छी हुई थी लेकिन बाद में जल्द ही 3 विकेट गिर गए.. फिर कप्तान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पारी को आगे बढ़ाया. उनके आउट होने के बाद दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और एक अच्छा टारगेट सेट किया. 163 के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 160 पर ऑल आउट हो गई. भारत 2 रन से ये मुकाबला जीत गया. भारत के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रर्दशन किया. अपना पहला मैच खेल रहें शिवम मावी ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए तो उमरान मलिक और हर्षल पटेल के खाते में दो - दो विकेट आया. ओवरऑल मैच की एक शॉर्ट कमेंट्री हमने आपको सुना दी लेकिन खेल पत्रकार का इस पर टेक क्या है, जीत तो गए हम लेकिन वो चीज़ें जिसमें भारत को सुधार करने कि जरुरत हैं, क्या कमीबेशी रही इस मैच में? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें. 

Advertisement
Advertisement