scorecardresearch
 

पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए खरीदे जाएंगे 10 हजार करोड़ के गोला-बारूद, सरकार ने दी मंजूरी

भारतीय सेना में पिनाका रॉकेट सिस्टम अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है, खासकर उत्तरी सीमा पर चीन के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात कुछ रेजिमेंट्स के जरिए. इसकी सटीक हमला करने की क्षमता इसे दुनिया के सबसे एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम में शामिल करती है.

Advertisement
X
पिनाका रॉकेट सिस्टम (फाइल फोटो)
पिनाका रॉकेट सिस्टम (फाइल फोटो)

भारतीय सेना के तोपखाने के आधुनिकीकरण को बड़ा बढ़ावा देते हुए सरकार ने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए 10,200 करोड़ रुपये के गोला-बारूद खरीद आदेश को मंजूरी दे दी है. सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति ने इस महत्वपूर्ण रक्षा सौदे को हरी झंडी दी, जिसमें सेना के लिए दो प्रकार के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे.

Advertisement

उच्च सरकारी सूत्रों आजतक को इसकी जानकारी दी. सरकार चालू वित्तीय वर्ष के अंत यानी 31 मार्च तक दो बड़े रक्षा अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रही है. इन सौदों में 5,700 करोड़ रुपये का हाई-विस्फोटक प्री-फ्रैगमेंटेड गोला-बारूद और 4,500 करोड़ रुपये का एरिया डिनायल म्यूनिशन शामिल है. 

अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है पिनाका रॉकेट सिस्टम

इन आदेशों से पहले से गठित 10 पिनाका रेजिमेंट्स को आवश्यक गोला-बारूद मिलेगा, जबकि अतिरिक्त रेजिमेंट्स के निर्माण की योजना भी बनाई जा रही है. भारतीय सेना में पिनाका रॉकेट सिस्टम अपनी उपयोगिता साबित कर चुका है, खासकर उत्तरी सीमा पर चीन के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात कुछ रेजिमेंट्स के जरिए. 

300 किमी तक मारक क्षमता बढ़ाने का प्लान

इसकी सटीक हमला करने की क्षमता इसे दुनिया के सबसे एडवांस्ड आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम में शामिल करती है. DRDO द्वारा विकसित पिनाका रॉकेट सिस्टम में हाल के वर्षों में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं. 

Advertisement

इसकी मारक क्षमता को बढ़ाकर 75 किलोमीटर तक किया जा चुका है, और आगे इसे 120 किमी से बढ़ाकर 300 किमी तक विस्तारित करने की योजना है. इस विस्तारित रेंज से पिनाका प्रणाली पर पूरा फोकस किया जा सकेगा, जिससे अन्य लंबी दूरी की हथियार प्रणालियों की आवश्यकता कम हो सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement