scorecardresearch
 

भारतीय सेना की ट्रेनिंग एकेडमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों ट्रेनी पायलट सुरक्षित

बिहार के गया में भारतीय सेना की ट्रेनिंग एकेडमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें दो ट्रेनी पायलट सवार थे. दोनों ही पायलट सुरक्षित हैं. उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  

Advertisement
X
दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित
दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उड़ान भरने के तुरंत बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
  • दोनों ट्रेनी पायलट सुरक्षित

बिहार के गया में भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (Indian Army’s Officers’ Training Academy) का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में दो ट्रेनी पायलट सवार थे. शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद ही यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  

Advertisement

गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक बंगाजीत साहा के मुताबिक, उड़ान भरने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

उन्होंने कहा कि जब पायलटों ने बोधगया ब्लॉक एक गांव से सटे खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की, तो ये दुर्घटना घटी. ग्रामीणों ने ट्रेनर विमान को नीचे गिरते देखा, तो मौके पर पहुंचे और कैडेटों को बाहर निकाला.

 

इस घटना के तुरंत बाद सेना के जवान वहां पहुंचे और वे दोनों पायलट को अपने साथ ले गए. दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा भी सेना के जवानों ने ही इकट्ठा किया.

हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा, 'जिस तकनीकी खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है, उसका पता विशेषज्ञों द्वारा की गई जांच के बाद ही चलेगा.'

Live TV

 

Advertisement
Advertisement