तेलंगाना के नलगोंडा में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. राहत और बचाव कार्य के लिए विजयवाड़ा से उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे नलगोंडा जिले के चित्याला मंडल में एक खेत में उतारा गया.
नलगोंडा एसपी ने बताया कि आज सुबह करीब 10:30 बजे विजयवाड़ा से रवाना हुए हेलिकॉप्टर में खराबी के कारण उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.
खराब हुए हेलीकॉप्टर की मरम्मत के लिए वायुसेना का एक और हेलीकॉप्टर इंजीनियरों को लेकर वहां पहुंचा. गनीमत ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और पायलट सहित चॉपर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.
पोरबंदर में कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि अभी दो दिन पहले ऐसी ही घटना गुजरात में भी हुई थी. नाविक को बचाने गए कोस्टगार्ड के एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. दरअसल पोरबंदर में समंदर के पास मोटर टैंकर हरी लीला में एक क्रू मेंबर जख्मी था.
जहाज से भारतीय तटरक्षक बल को इमरजेंसी कॉल आई जिसके बाद कोस्टगार्ड ने अपने एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) को उसे रेस्क्यू करने के लिए भेजा था.
2 सितंबर की रात करीब 11 बजे इस हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इस दौरान उस हेलीकॉप्टर में सवार मौजूद कोस्टगार्ड के जवान समंदर में गिर गए. एक जवान को तो खोज लिया गया है. जबकि तीन जवान को नहीं ढूंढा दा सका.
पंजाब में हुई थी चिनूक की इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले इसी साल फरवरी महीने में भारतीय वायु सेना के एक चिनूक हेलीकॉप्टर को पंजाब के संगरूर जिले में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी जिसके बाद आनन-फानन में खुले मैदान में ही लैंडिंग करनी पड़ी. लैंडिंग के तुरंत बाद, खराब विमान की मरम्मत शुरू करने के लिए बरनाला से दूसरे हेलीकॉप्टर से इंजीनियरों को बुलाया गया.