scorecardresearch
 

86 इंटरनेशनल, 350 डोमेस्टिक, कुल 4500 पैसेंजर... अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी से टूटे जामनगर एयरपोर्ट के सभी रिकॉर्ड

गुजरात का जामनगर एयरपोर्ट एक छोटा एयरपोर्ट है. लेकिन अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी की वजह से एएआई ने इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट्स को हैंडल करने का मंजूरी दी थी. 

Advertisement
X
राधिका मर्चेंट
राधिका मर्चेंट

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी चर्चा में बनी हुई है. गुजरात के जामनगर में तीन दिनों की इस सेरेमनी में राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. ऐसे में जामगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

Advertisement

ऐसे में जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक डीके सिंह ने कहा कि 26 फरवरी से तीन मार्च तक जामनगर एयरपोर्ट पर कुल 4500 यात्रियों की आवाजाही हुई. इस दौरान 350 डोमेस्टिक और 86 इंटरनेशनल फ्लाइट्स का मूवमेंट हुआ. इन दिनों में अब तक 164 विदेशी यात्री जामनगर पहुंचे हैं. 

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने 26 फरवरी से 6 मार्च तक जामनगर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मैनेज करने की मंजूरी दी थी.

जामनगर एयरपोर्ट को दी गई थी स्पेशल परमिशन

गुजरात का जामनगर एयरपोर्ट एक छोटा एयरपोर्ट है. लेकिन अनंत अंबानी और राधिका की प्री वेडिंग सेरेमनी की वजह से एएआई ने इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट्स को हैंडल करने का मंजूरी दी थी. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जामनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार इस एयरपोर्ट पर सामान्य तौर पर दिन में तीन फ्लाइट्स की आवाजाही ही होती है. इसके अलावा रिलायंस की पांच फ्लाइट्स का आवागमन होता है. लेकिन प्री वेडिंग सेरेमनी की वजह से एक मार्च को जामनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही के सभी रिकॉर्ड टूट गए. जामनगर एयरपोर्ट पर एक मार्च को 160 फ्लाइटस का मूवमेंट हुआ, जिसमें से 30 फ्लाइट्स इंटरनेशनल थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Anand Radhika Pre-Wedding: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग..बधाई की गूंज...जामनगर में सबसे बड़ा जश्न

इस दौरान बढ़ते ट्रैफिक को मैनेज करने के लिए जामनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भारत सरकार की परमिशन से पासपोर्ट, वीजा और इमिग्रेशन के लिए एक्सरे मशीनों की संख्या बढ़ाई गई. इसके साथ ही काउंटर्स भी बढ़ाए गए. इसके अलावा डिपार्चर के छोटे से एरिया को भी बढ़ाया गया. साथ ही मैनपावर को भी बढ़ाया गया और एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त इक्विपमेंट्स भी मंगवाए गए. 

जामनगर से अंबानी परिवार का कनेक्शन

गुजरात का जामगनर अंबानी परिवार के लिए काफी खास है. अनंत अंबानी की दादी और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन का जन्म जामनगर में ही हुआ था. धीरूभाई अंबानी ने जामनगर से ही अपना बिजनेस शुरू किया था. बाद में मुकेश अंबानी ने भी जामनगर से ही कारोबार को संभाला था. 

नीता अंबानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत का बचपन जामनगर में ही बीता है. वह अपने बच्चों को परिवार की जड़ों से जोड़े रखना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग, जगमगाया जामनगर, देखें रिपोर्ट

मालूम हो कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चों में सबसे छोटे 28 साल के अनंत अंबानी रिलायंस की कई कंपनियों के बोर्ड में निदेशक हैं. वह रिलायंस के न्यू एनर्जी लिमिटेड, न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड्स और रिटेल वेन्चर्स लिमिटेड के निदेशक हैं. वहीं राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड की डायरेक्टर हैं.

(रिपोर्ट: दर्शन ठक्कर)
Live TV

Advertisement
Advertisement