scorecardresearch
 

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: ममता बनर्जी, लालू फैमिली, टोनी ब्लेयर....अनंत-राधिका की शादी में कौन-कौन सी सियासी हस्तियां पहुंचीं

मुंबई रवाना होने से पहले बनर्जी ने कहा था कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बार-बार रिक्‍वेस्‍ट किया गया था. उन्होंने कहा था कि वह शायद शादी में शामिल नहीं होतीं, लेकिन उन्होंने कहा कि चूंकि अंबानी फैमिली ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बहुत अनुरोध किया था, इसलिए अब वह शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो गईं.

Advertisement
X
अनंत अंबानी की शादी में पॉलिटिकल सितारें
अनंत अंबानी की शादी में पॉलिटिकल सितारें

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इस साल की यह बहुप्रतीक्षित शादी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में होगी. इसके लिए राजनीतिक गलियारों से भी हस्तियां मुंबई पहुंचने लगी हैं. ममता बनर्जी से लेकर ब्रिटेन के पूर्व मुख्यमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भी भारत पहुंच गए हैं.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए दोपहर 12 बजे मुंबई पहुंचेंगे. उनकी यहां इंडिया ब्लॉक के कई नेताओं से मुलाकात हो सकती है. ममता बनर्जी के साथ भी उनकी मुलाकात तय बताई जा रही है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मुंबई पहुंची थीं. मुकेश अंबानी ने गुरुवार शाम को मुंबई के एक होटल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्वागत किया था. 

मुंबई रवाना होने से पहले बनर्जी ने कहा था कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बार-बार रिक्‍वेस्‍ट किया गया था. उन्होंने कहा था कि वह शायद शादी में शामिल नहीं होतीं, लेकिन उन्होंने कहा कि चूंकि अंबानी फैमिली ने उनसे शादी में शामिल होने के लिए बहुत अनुरोध किया था, इसलिए अब वह शादी समारोह में जाने के लिए तैयार हो गईं.

Advertisement

वहीं, लालू यादव का परिवार भी इस शादी में शरीक होने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गया है. खबर है कि जल्द ही लालू के परिवार के सदस्य भी मुंबई पहुंचेंगे और वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ब्रिटेन के पूर्व PM टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भारत में

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन भी हिंदुस्तान पहुंच गए हैं. वह यहां शादी से जुड़े कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. 

राजनीतिक गलियारों से किन्हें-किन्हें मिला है शादी का न्योता?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्‍योता दिया गया है. इसके अलावा, एमके स्टालिन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भी शामिल होने की उम्‍मीद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement