scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर दोस्ती कर PAK महिला ने फंसाया, नौसेना कमांड की जानकारी लीक करने वाला जेटी कर्मचारी अरेस्ट

अंडमान निकोबार में नौसेना के एक जहाज के पूरे शेड्यूल की जानकारी लीक करने के आरोप में एक जेटी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कर्मचारी की सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला से दोस्ती हुई और फिर उसने अपने जाल में फंसाकर गुप्त जानकारियां हासिल कर ली.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

अंडमान और निकोबार कमान, नौसेना जहाज के शेड्यूल और उसकी गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में एक निजी जेटी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने ये सारी जानकारी एक ऐसी महिला को साझा की थी जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान में है. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

सीआईडी के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से मिली सूचना के बाद, आरोपी पी वसीम उर्फ मोनू को बुधवार को दक्षिण अंडमान जिले के बम्बूफ्लैट स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया. इसे लेकर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत पीएस सेंट्रल क्राइम स्टेशन, सीआईडी में मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया चैट आई सामने

एजेंसी से बात करते हुए राजीव रंजन ने बताया, “जांच करने पर, यह पता चला कि वसीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में रहने वाली एक महिला के साथ साझा की थी. सोशल मीडिया पर हुई दोनों की बातचीत में उनके नौसेना के जहाज के कार्यक्रम और गतिविधियों का विवरण सामने आया है."

यह भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसे राजस्थान पुलिस के इंस्पेक्टर ने 90 लाख गंवाए, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

Advertisement

जांच में यह भी पाया गया कि दोनों सोशल मीडिया पर दोस्त बन गए और उसके बाद महिला ने कर्मचारी को राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली अंडमान और निकोबार कमान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए राजी कर लिया. आरोपी अभी पुलिस रिमांड में है. एसपी ने बताया कि इस मामले में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता जानने के लिए उसके संपर्कों की जांच की जा रही है.

पिछले साल भी इसी तरह का मामला आया था सामने

यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का मामला सामने आया है. पिछले साल अक्टूबर में, पोर्ट ब्लेयर में अत्यधिक संरक्षित नौसेना जहाज मरम्मत यार्ड के दो संविदा कर्मचारियों को दुबई की रहने वाली एक महिला को अंडमान और निकोबार कमान के बारे में संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: FB के जरिए हनी ट्रैप में फंसा सतेंद्र सिवाल ऐसे बना ISI एजेंट... जानिए PAK खुफिया एजेंसी की मॉडस ऑपरेंडी

Live TV

Advertisement
Advertisement