scorecardresearch
 

Andaman Package: फ्लाइट से अंडमान की करें यात्रा, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC Tour Package: IRCTC द्वारा सितंबर महीने में लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिए हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है. लखनऊ से संचालित होने वाला यह हवाई टूर 6 दिन एवं 5 रात्रि का होगा. यह टूर पैकेज दिनांक 23 सितंबर से 28 सितंबर तक संचालित किया जायेगा.

Advertisement
X
IRCTC Andaman Package
IRCTC Andaman Package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 23 सितंबर से 28 सितंबर तक करें यात्रा
  • फ्लाइट से यात्रा करवाएगा IRCTC

IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC जहां एक तरफ ट्रेनों के माध्यम से टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाई टूर पैकेज भी संचालित कर रहा है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी द्वारा सितंबर महीने में लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिए हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है. IRCTC के लखनऊ से संचालित होने वाला यह हवाई टूर  06 दिन एवं 05 रात्रि का होगा. यह टूर पैकेज दिनांक 23 सितंबर से 28 सितंबर तक संचालित किया जायेगा.

Advertisement

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण
इस पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मन्दिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एण्ड साउण्ड शो, समुद्र्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम एवं सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया जायेगा.इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलकाता एवं कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है.

जानिए किराया और अन्य सुविधाएं 
-इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

-एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु-65,900/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रु-53,785/- प्रति व्यक्ति एवं तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति रु-53,295/- है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रु-49,335/- (बेड सहित) एवं मूल्य रु-46,620/- (बिना बेड के) होगा.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गयी है.इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. साथ ही, अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: 
 लखनऊ-8287930908/8287930909/8287930902

 

Advertisement
Advertisement