scorecardresearch
 

आंध्र: श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में निकले हड्डी के टुकड़े, श्रद्धालु ने मंदिर प्रबंधन को दी शिकायत

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में हड्डी के टुकड़े मिलने के बाद मंदिर प्रबंधन को शिकायत दर्ज कराई है. श्रद्धालु की इस शिकायत पर जवाब देते हुए मंदिर अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
आंध्र: श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में निकले हड्डी के टुकड़े.
आंध्र: श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में निकले हड्डी के टुकड़े.

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर के प्रसाद में हड्डी के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है. मंदिर प्रबंधन ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है.

हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने शुक्रवार को मंदिर में परोसे जाने वाले पुलिहोरा प्रसादम में हड्डी के टुकड़े मिले थे. इस घटना ने मंदिर प्रबंधन और रसोई की स्वच्छता की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

हरीश रेड्डी नाम के भक्त को दर्शन के बाद प्रसादम मिला था, जिसमें श्रद्धालु को हड्डियों के टुकड़े मिले हैं. इसके बाद उन्होंने तुरंत मंदिर के कार्यकारी अधिकारी के कार्यालय में सबूतों के साथ एक लिखित शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

श्रद्धालु द्वारा दी शिकायत के जवाब में प्रबंधन ने कहा कि मंदिर अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. वहीं, मंदिर अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि श्रद्धालु के प्रसाद में निकलने वाली चीज दालचीनी के टुकड़े हो सकते हैं.

श्रीशैलम मंदिर का इतिहास

श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग आंध्र प्रदेश के पश्चिमी भाग में कुर्नूल जिले के नल्लामल्ला जंगलों के मध्य श्री सैलम पहाड़ी पर स्थित है. इस मंदिर को मल्लिकार्जुन के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर का इतिहास सातवाहन राजवंश से जुड़ा हुआ बताया जाता है. इतिहासकारों का कहना है कि श्रीशैलम मंदिर का निर्माण दूसरी शताब्दी के आसपास किया गया था. श्रीशैलम मंदिर का गर्भगृह काफी छोटा है, जिसके चलते एक बार में ज्यादा लोग दर्शन के लिए नहीं जा पाते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement