scorecardresearch
 

जगन मोहन रेड्डी ने TDP पर साधा निशाना, प्रदेश की जनता को बताया कृष्ण तो अर्जुन से की अपनी तुलना

जगन मोहन रेड्डी ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू पर हमला बोला है. उन्होंने प्रदेश की जनता को भगवान कृष्ण बताते हुए खुद की तुलना अर्जुन से की है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी. (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी. (फाइल फोटो)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को उन्होंने मेडरामेटल बैठक के दौरान एक विशाल जनसभा को संबोधित किया है और जनसभा में पहुंचे लोगों को उन्होंने अपनी सेना बताया. साथ ही उन्होंने अगले 5 सालों तक राज्य की प्रगति सुनिश्चित करने में लोगों की एकता पर जोर दिया.

जगन मोहन रेड्डी ने जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चंद्रबाबू अन्य पार्टियों पर निर्भर रहते हैं और मैं अपने लोगों पर निर्भर हूं. आगामी चुनावों में उनके जमीनी स्तर के समर्थक और राजनीतिक गठबंधनों के बीच लड़ाई है. उन्होंने आगे महाभारत के कैरेक्टर का जिक्र करते हुए आंध्र प्रदेश की जनता की तुलना भगवान कृष्ण से की तो खुद को राजनीतिक कुरुक्षेत्र में अर्जुन के समान बताया है.  

भाजपा-टीडीपी और जेएसपी गठबंधन पर बोला हमला

आंध्र के सीएम ने हाल ही में हुए भाजपा-टीडीपी और जेएसपी गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू राज्य को विशेष दर्जा दिलाने में फेल रहे हैं, लेकिन हमने आपने सभी वादों का पूरा किया है. साथ ही उन्होंने टीडीपी के घोषणापत्र को अन्य राज्यों की योजनाओं से समानता का हवाला देते हुए भ्रामक करार दिया है.

Advertisement

TDP ने लगाएं गंभीर आरोप

आंध्र प्रदेश में दोनों पार्टियां एक-दूसरे गंभीर आरोप लगाते हुए तीखी बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में टीडीपी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ पार्टी ने रेड्डी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए शराब और पैसे बांटे थे. साथ ही टीडीपी ने इस घटना का एक वीडियो भी पेश किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement