scorecardresearch
 

अमरावती: 10 साल रिलेशन के बाद दूसरी महिला से शादी कर रहा था बॉयफ्रेंड, मैरिज वेन्यू पर महिला ने किया एसिट अटैक

पुलिस के मुताबिक, दोनों करीब 10 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन पिछले तीन साल से सैयद ड्राइवर की नौकरी के लिए कुवैत चला गया था. वह भारत लौटा और रविवार को उसकी शादी होने जा रही थी.

Advertisement
X
महिला ने पूर्व प्रेमी पर किया एसिड अटैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महिला ने पूर्व प्रेमी पर किया एसिड अटैक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आंध्र प्रदेश के नंदलूर (Nandalur) में एक असंतुष्ट विधवा (44) ने रविवार को अपने पूर्व प्रेमी पर उसकी शादी से पहले 'एसिड' से हमला करने की कथित तौर पर कोशिश की, जिसकी वजह से उसकी शादी रद्द हो गई. एजेंसी के मुताबिक, ये जानकारी एक पुलिस ने दी है.

Advertisement

लगभग 11 बजे, तिरुपति की पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर जया, नांदलुर मंडल के अरवपल्ली गांव में शादी वाली जगह पर अपने पूर्व प्रेमी शेख सैयद (32) से पंगा लेने आ गई, जो उसकी जानकारी के बिना किसी अन्य महिला से शादी करने की तैयारी कर रहा था. बता दें कि आरोपी महिला का एक 22 वर्षीय बेटा भी है.

10 साल से था अफेयर

पुलिस के मुताबिक, दोनों करीब 10 साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन पिछले तीन साल से सैयद ड्राइवर की नौकरी के लिए कुवैत चला गया था. वह भारत लौटा और रविवार को उसकी शादी होने जा रही थी. 

एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया, "टकराव के दौरान सैयद ने कहा कि वह जया के साथ नहीं रहेगा और गुस्से में जया ने उस पर बाथरूम साफ करने वाले तेजाब से हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बच गया. झड़प के दौरान तेजाब सैयद की चाची पर गिर गया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Hyderabad Crime: फिरौती के लिए किया था 6 साल की मासूम का अपहरण, 12 घंटे में पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू

यह बाथरूम साफ करने वाला एसिड था, इसलिए सैयद की चाची को कोई गंभीर चोट नहीं आई. इस बीच, दूल्हे ने शादियों के दौरान सजावट के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू से जवाबी हमला किया, जिससे जया को मामूली चोटें आईं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement