scorecardresearch
 

नहीं चुकाया कर्ज, रिकवरी एजेंट ने वायरल कर दी पत्नी की अश्लील तस्वीर, परेशान शख्स ने लगाई फांसी

आंध्रप्रदेश में एक 21 साल के शख्स ने अपनी पत्नी की तस्वीर एडिट करके वायरल किए जाने से परेशान होकर खुद को फांसी लगाकर जान दे दी. मामला लोन चुकाने में देरी से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
X
वायरल कर दी पत्नी की अश्लील तस्वीर, परेशान शख्स ने लगाई फांसी (AI Image)
वायरल कर दी पत्नी की अश्लील तस्वीर, परेशान शख्स ने लगाई फांसी (AI Image)

आंध्र प्रदेश में एक 21 साल के युवक की आत्महत्या का मामला सामने आया है जिसकी हाल ही में शादी हुई थी. अपनी पत्नी की तस्वीर एडिट करके वायरल किए जाने से परेशान होकर शख्स ने खुद को फांसी लगाकर जान दे दी. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, एस नरेंद्र नाम के शख्स ने एक लोन ऐप से कुछ पैसे का लोन लिया था, जिसे चुकाने के लिए महज 2000 रुपया बकाया था. फिर नरेंद्र को 7 दिसंबर को मालूम हुआ कि कुछ अज्ञात लोन रिकवरी एजेंट्स ने उनकी पत्नी की एडिट करके अश्लील बनाई गई तस्वीर वायरल कर दी है. इसी से परेशान होकर उन्होंने अपनी जान दे दी.

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया,'यह स्पष्ट नहीं है कि नरेंद्र ने लोन ऐप से कितना पैसा उधार लिया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उन पर कथित तौर पर 2,000 रुपये से अधिक का बकाया था.' पैसे चुकता न होने पर मछुआरे की पत्नी को बकाया राशि के लिए कॉल आने लगी थी और चेतावनी दी गई थी कि पैसा न चुकाने पर उनकी अश्लील तस्वीर उनके सभी रिश्तेदारों को वायरल कर दी जाएगी. इसके बाद, कपल पैसे चुका भी दिए थे, लेकिन तब तक तस्वीर वायरल हो चुकी थी. 

Advertisement

इसी से दुखी नरेंद्र ने  फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने अभी तक इस तस्वीर के सर्कुलेशन के पीछे के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. फिलहाल आत्महत्या के लिए उकसाने,पहचान की चोरी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement