आंध्र प्रदेश के अन्नामैया जिले के ओबुलावरिपल्ली में हाथियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है.यह घटना वाई.कोट से गुंडालाकोना जाने वाले वन मार्ग पर घटी.
मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. इसके अलावा एक महिला और एक पुरुष को गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ितों की पहचान कोडुरु और उरलागड्डा पोडु अरुंधति नगर के निवासियों के रूप में की गई.यह हमला तब हुआ जब श्रद्धालु महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर जंगल से गुजर रहे थे. सूचना मिलने पर ओबुलावारिपल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. ओबुलावारिपल्ली के एसआई महेश ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
बता दें कि दक्षिण भारत में अक्सर ही हाथियों का ऐसा आतंक देखने को मिलता है. एक दिन पहले ही केरल के कन्नूर में अरलम फार्म में एक जंगली हाथी ने एक आदिवासी दंपति को कुचल कर मार डाला. घटना रविवार शाम की है. मृतकों की पहचान वेल्ली और उसकी पत्नी लीला के रूप में हुई है.कथित तौर पर हाथी ने उन पर तब हमला किया जब वे काजू की फसल इकट्ठा कर रहे थे.मृत पति पत्नी के शव इतनी बुरी तरह से क्षत विक्षत हैं कि देखकर रूह कांप जाए.
इससे भी सप्ताहभर पहले केरल के वायनाड से ऐसा ही मामला सामने आया था.यहां एक जंगली हाथी के हमले में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई.पीड़ित आदिवासी समुदाय से था.इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आजतक को दी.पुलिस ने बताया कि घटना अट्टामाला में एक आदिवासी बस्ती से हुई, जो मेप्पाडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आती है.