scorecardresearch
 

टीचर ने दूसरे स्टूडेंट से पूछ लिया सवाल तो तनाव में आ गई छात्रा, क्लास रूम में ही तोड़ा दम

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के जिला परिषद हाई स्कूल में एक छात्रा की क्लास में मौत हो गई. उसकी मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल क्लास में जीव विज्ञान के शिक्षक स्टूडेंट्स से सवाल पूछ रहे थे. इस दौरान छात्रा एक सवाल का जवाब देने के लिए खड़ी हुई और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के सरकारी हाई स्कूल में छात्रा की हो गई मौत (फाइल फोटो)
आंध्रप्रदेश के नेल्लोर जिले के सरकारी हाई स्कूल में छात्रा की हो गई मौत (फाइल फोटो)

आंध्रप्रदेश के नेल्लोर शहर के जिला परिषद हाई स्कूल में 7वीं कक्षा की छात्रा की अजीबोगरीब तरीके से क्लास में मौत हो गई. दरअसल क्लास में शिक्षक ने लड़की से सवाल किया था. जब छात्रा ने जवाब दे रही थी तभी उसकी मौत हो गई.

Advertisement

स्कूल के छात्रों ने बताया कि जब क्लास में शिक्षक आए तो उन्होंने सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिस पर छात्रा खड़ी हो गई और कहा कि वह जवाब देगी लेकिन शिक्षक ने दूसरी लड़की से सवाल कर लिया. इस पर पहले वाली लड़की तनाव में आ गई कि शिक्षक दूसरी लड़की से सवाल पूछ रहे हैं. इसी के बाद अचानक छात्रा ने बगल में बैठे छात्रा का हाथ पकड़ लिया और फिर अचानक गिर पड़ी. 

टीचर ने तुरंत छात्रा के चेहरे पर पानी के छींटे मारकर उसे होश में लाने की कोशिश की. टीचर को लगा कि छात्रा को मिर्गी का दौरा आया है इसलिए उन्होंने छात्रा के हाथ में चाबियों का एक गुच्छा रख दिया. तभी छात्रा का सिर अचानक पीछे की ओर गिर गया.

शिक्षक ने बताया क्लास में क्या हुआ

Advertisement

इस घटना को लेकर शिक्षक वेंकटेश्वरुलु ने बताया कि जब वह कक्षा में गए तो छात्रों ने उनसे पाठ्यक्रम के सवाल पूछने के लिए कहा. इस दौरान छात्रा ने मुझसे एक सवाल पूछने के लिए कहा. और जब मैंने उससे सवाल किया तो वह हाथ मोड़कर खड़ी हो गई और इधर-उधर देखने लगी. उसने दो-तीन शब्द बोले और फिर अचानक गिर गई. 

नीचे गिरते ही उसका पूरा शरीर कांपने लगा. यह सोचकर कि यह ठीक है, मैंने अपनी चाबियों का सेट निकाला और उसकी हथेली में रख दिया. लड़की उस समय भी कांप ही रही थी, इसलिए मैंने छात्रों को एक महिला शिक्षक और अन्य स्टाफ सदस्यों को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद छात्रों को स्कूल स्टाफ अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Advertisement