आंध्र प्रदेश में शनिवार को बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें विजयवाड़ा में भूस्खलन के कारण मारे गए पांच लोग शामिल हैं. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. विजयवाड़ा नगर आयुक्त एचएम ध्यानचंद्र ने कहा कि मोगलराजपुरम में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत हुई है. और भी हो सकती हैं.' उन्होंने कहा कि रविवार सुबह मलबा हटाने का काम फिर से शुरू किया जाएगा. नगर आयुक्त के अनुसार, मोगलराजपुरम में एक ही स्थान पर भूस्खलन हुआ, जहां भारी बारिश के कारण दो घरों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे.
पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का ऐलान
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भूस्खलन पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से लोगों को हटाने का निर्देश दिया है, क्योंकि अगले दो से तीन दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
नाले में बह गई कार
गुंटूर जिले के पेडाकाकानी गांव में एक शिक्षक और दो छात्र हैचबैक कार से घर लौट रहे थे, तभी उफनती नदी को पार करते समय उनकी गाड़ी बह गई. गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सतीश ने बताया, 'घटना दोपहर करीब 12.30 बजे हुई. बारिश के कारण कक्षाएं स्थगित होने के बाद एक टीचर दो छात्रों के साथ स्कूल से गांव की तरफ लौट रहा था. एक नाले को पार करते समय उनकी गाड़ी बह गई.'
विजयवाड़ा शहर में हुई 18 सेमी बारिश
हालांकि नाला बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन सतीश ने देखा कि कार फिर भी बह गई क्योंकि वह एक हल्की हैचबैक कार थी. उन्होंने कहा कि पुलिस तीनों शवों को खोजने में कामयाब रही. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में विजयवाड़ा सहित आंध्र प्रदेश के कई स्थानों पर लगातार बारिश हुई. शनिवार को सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में विजयवाड़ा शहर में 18 सेमी बारिश हुई. शनिवार को भी शहर में बारिश जारी रही.