scorecardresearch
 

CRPF चीफ बने अनीष दयाल सिंह, नीना सिंह को CISF की कमान

अनीश दयाल सिंह CRPF के नए डीजी होंगे. अनीश दयाल हाल ही में संसद भवन में हुई घुसपैठ की जांच कर रहे हैं. उन्होंने पहले काफी समय तक आईबी में काम किया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 1989 बैच की राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है. 

Advertisement
X

मोदी सरकार ने कई हार्डकोर आईबी अधिकारियों को अर्धसैनिक बलों के प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी दी है. केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस ब्यूरो के विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा ​​को ITBP का नया महानिदेशक नियुक्त किया है. वह मणिपुर कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. राहुल रसगोत्रा ​​काफी समय से इंटेलिजेंस ब्यूरो में कार्यरत थे. वहीं, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख अनीश दयाल सिंह को बृहस्पतिवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई.

Advertisement

मणिपुर कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी सिंह, 30 नवंबर को एस एल थाओसेन की सेवानिवृत्ति के बाद सीआरपीएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 31 दिसंबर, 2024 तक, यानी सिंह की सेवानिवृत्ति की तारीख तक, सीआरपीएफ के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.

वर्तमान में खुफिया ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक राहुल रसगोत्रा, सिंह के स्थान पर नए आईटीबीपी प्रमुख होंगे. आदेश में कहा गया है कि मणिपुर कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी रसगोत्रा को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 सितंबर, 2025 तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अनीश दयाल सिंह CRPF के नए डीजी होंगे. अनीश दयाल हाल ही में संसद भवन में हुई घुसपैठ की जांच कर रहे हैं. उन्होंने पहले काफी समय तक आईबी में काम किया था. इसके अलावा केंद्र सरकार ने 1989 बैच की राजस्थान कैडर की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया है. राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस अधिकारी नीना सिंह वर्तमान में सीआईएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं. आदेश में कहा गया है कि सिंह को 31 जुलाई, 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक इस पद पर नियुक्त किया गया है.

Advertisement

हाल ही में संसद में हुई घटना के बाद गृह मंत्रालय ने संसद की सुरक्षा में सीआईएसएफ को शामिल करने का प्रस्ताव दिया है.

केंद्र सरकार ने विवेक श्रीवास्तव को एलबी का एक हार्डकोर अधिकारी नियुक्त किया है जो वर्तमान में महानिदेशक, अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के रूप में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. इन अधिकारियों की नियुक्ति को खुफिया ब्यूरो के पुनर्गठन के कदम के रूप में भी देखा जा रहा है, जहां ये अधिकारी काफी लंबे समय से कार्यरत थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement