भारत से पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू उर्फ फातिमा (Anju Aka Fatima) 29 नवंबर को हिंदुस्तान लौट आई हैं. वो इन दिनों दिल्ली में हैं. 'आजतक' से खास बातचीत में अंजू ने अपनी कहानी शुरू से बताई. अंजू ने पाकिस्तान का एक्सपीरियंस भी शेयर किया. साथ ही बताया कि आगे वो कहां रहेंगे. क्या उनकी प्लानिंग है. उनका कहना है कि अगर लोग मेरी कहानी सुनेंगे तो ही मुझे समझ पाएंगे. क्योंकि शुरू से लेकर अब तक मुझे लेकर लोगों ने गलत ही सोचा है.
अंजू ने बताया कि उनके पिता ग्वालियर (Gwalior) के रहने वाले हैं. जबकि, मां यूपी के जालौन (Jalaun) की रहने वाली है. उनके नाना सरकारी कर्मचारी थी. वो बचपन से नाना-नानी के साथ ही रही हैं. बाद में जब वो 17 साल की हुईं तो पिता गयाप्रसाद थॉमस ने उनकी शादी अरविंद से करवा दी. उस समय उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं थी. क्योंकि वो शादी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थीं और घर वालों ने अपनी पसंद के लड़के से उनकी शादी करवा दी.
2007 में शादी के बाद वो अरविंद के साथ नोएडा आकर रहने लगीं. यहां अरविंद प्राइवेट जॉब करते थे. शुरू से ही उन दोनों के बीच नहीं बनती थी. कारण था अरविंद के घर वालों ने उनसे कई बातें छुपाई थीं. दोनों की फिर एक बेटी हुई. बेटी होने के बाद भी अरविंद के साथ उनकी नहीं बनी. वो काफी परेशान रहती थीं. फिर अरविंद के साथ वो राजस्थान के अलवर आकर रहने लगीं. यहां उनका ससुराल भी था और अरविंद भी यहीं नौकरी करने लगे थे.
अंजू ने बताया कि अरविंद के घर में उनके पिता और दो भाई और थे. कुछ समय बाद वो अरविंद के साथ अलग घर में रहने लगीं. यहां फिर एक महिला टीचर से अंजू की मुलाकात हुई. उस टीचर ने अंजू की भी नौकरी अपने साथ प्री-नर्सरी स्कूल में लगा दी. नौकरी के साथ-साथ अंजू घर में ढाई साल की अपनी बेटी को भी संभालती थीं. उन्हें फिर एक बेटा भी हुआ. अरविंद के साथ वो मुश्किल से 6 साल रहीं. फिर वो अलग ही रहने लगीं. क्योंकि दोनों की आपस में नहीं बनती थी.
'2019 में नसरुल्लाह ने भेजी थी फ्रेंड रिक्वेस्ट'
अंजू ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कई नौकरियां बदलीं. कभी रिसेप्शनिस्ट तो कभी टीचर की नौकरी की. सोशल मीडिया वो इतना चलाती नहीं थीं. लेकिन एक जगह नौकरी के चलते उन्होंने फेसबुक चलाना शुरू किया. उस दौरान साल 2019 में उन्हें नसरुल्लाह की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. अंजू ने कहा कि उन्होंने भी नसरुल्लाह की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली. तब नसरुल्लाह ने बताया कि उन्हें कुछ हेल्थ इशू हैं. इसी को लेकर उन्होंने मुझे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. क्योंकि मैं भी उस समय हेल्थ संबंधित एक कंपनी में काम कर रही थी. पहले तो मुझे पाकिस्तान का नाम सुनकर हैरानी हुई. मुझे लगा कि शायद ये मुझसे झूठ बोल रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने अपने कुछ डॉक्यूमेंट्स मुझे दिखाए. तब मुझे उन पर यकीन हुआ.
इसके आगे अंजू ने बताया, ''मैंने फिर नसरुल्ला से कॉन्टेक्ट नंबर मांगा. हमारी एक हफ्ते तक पहले हेल्थ इशू को लेकर बात हुई. मैंने उन्हें कहा कि ट्रीटमेंट के लिए उन्हें भारत आना होगा. लेकिन ऐसा पॉसिबल नहीं हो पाया. मगर हम दोनों की दोस्ती जरूर गहरी हो गई. इसी तरह हमारे बीच प्यार हुआ. हमने मिलने का सोचा. मेरी 15 साल की बेटी को ये पता था कि मैं नसरुल्लाह से बात करती हूं. और कभी भी पाकिस्तान जा सकती हूं. मैं 21 जुलाई को पाकिस्तान गई. अगर मैं सच बोलकर जाती तो कोई भी मुझे वहां जाने नहीं देता. मैंने नसरुल्लाह से शादी जरूर करनी थी. लेकिन इतनी जल्दी नहीं. मगर मीडिया में मुझे लेकर ऐसी खबरें चलाई गईं कि मुझे वहां नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ गई. मैं भारत 12 दिन बाद ही आ जाती. लेकिन मेरी बात कोई सुन ही नहीं रहा था. सभी मुझे गलत ठहरा रहे थे. इसलिए मैंने उस समय वहीं रहना सही समझा. मैंने 25 जुलाई को ही नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था.''
'नसरुल्लाह से की है दिल से शादी'
अंजू ने बताया कि बस मेरी गलती ये है कि मैंने अरविंद से बिना तलाक लिए नसरुल्लाह से निकाह कर लिया. अगर मेरी तरफ से देखें तो मैं और अरविंद तो कब से अलग ही रह रहे हैं. मैंने दिल से तो नसरुल्लाह से ही शादी की है. वहां मुझे बहुत प्यार मिला. मैं शुरुआत में नसरुल्लाह की मौसी के घर में रहती थी. बाद में नसरुल्लाह के घर में रहना शुरू किया. मैं पूरे 4 महीने 8 दिन पाकिस्तान में रही हूं. अभी भारत आई हूं क्योंकि बच्चों की मुझे याद आ रही थी. नसरुल्लाह मेरे बच्चों को अपनाने के लिए तैयार हैं. अगर बच्चे मेरे साथ पाकिस्तान चलना चाहेंगे तो हम वहीं सेटल हो जाएंगे. लेकिन अगर बच्चे भारत में रहना चाहेंगे तो मैं भी उनके साथ यहीं रहूंगी. नसरुल्लाह हमसे मिलने भारत आते रहेंगे.
'प्यार से नसरुल्लाह को खानू कहती हूं'
इसके आगे अंजू ने कहा कि फिलहाल मैं अरविंद और नसरुल्लाह दोनों की पत्नी हूं. अरविंद ने मेरे ऊपर जो केस किया था वो वापस ले लिया है. हम जल्द ही तलाक ले लेंगे. मेरी उनसे बात होती है फोन पर. मैंने दिल से तो नसरुल्लाह से ही शादी की है. मैं उन्हीं के साथ रहूंगी आगे भी. मैं उन्हें प्यार से खानू कहकर बुलाती हूं. खानू जल्द ही मुझसे मिलने भारत आएंगे. फिलहाल मेरी उनसे बात कम हो रही है. क्योंकि यह समय मैं सिर्फ अपने बच्चों को देना चाहती हूं. नसरुल्लाह भी इस बात को समझते हैं.