सीमा हैदर और अंजू... इन दो नामों की चर्चा आजकल हर जगह है. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान में. जहां अंजू अपने प्रेमी की खातिर भारत से पाकिस्तान पहुंच गई है. तो वहीं सीमा हैदर भी अपने प्रेमी की खातिर पाकिस्तान से भागकर हिंदुस्तान आ गई है. ये बात को दोनों में कॉमन थी ही कि इसी बीच खबर आई है कि अंजू ने पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया है. वहीं, सीमा ने भी भारत में हिंदुस्तान का झंडा फहराया और हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची अंजू वहां आजादी के जश्न में शामिल हुई. अंजू ने यहां नसरुल्लाह के साथ मिलकर पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी (स्वतंत्रता दिवस) का केक भी काटा. इस दौरान पाकिस्तानी समाचार चैनल जियो न्यूज ने अंजू का इंटरव्यू भी लिया और उसे फातिमा तो वहीं नसरुल्लाह को उसका शौहर कहकर संबोधित किया. बता दें, पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. जबकि, भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.
अंजू यूं तो कई बार धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलने और नसरुल्लाह से निकाह करने की बात को खारिज करती रही है, लेकिन यहां जियो न्यूज से बातचीत में उसने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई. इस दौरान उसने पाकिस्तान की जमकर तारीफ भी की. अंजू ने बातचीत में कहा, ‘पाकिस्तान आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. यहां लोगों का कल्चर बहुत अच्छा है. पाकिस्तान की मेहमाननवाजी काफी अच्छी है.''
वहीं, बात करें सीमा हैदर की तो उसने भी सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा स्थित अपने घर में रविवार को तिरंगे जैसी साड़ी, माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराया. इस दौरान उसके साथ चारों बच्चे, सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और वकील एपी सिंह भी मौजूद थे. सीमा और उसके बच्चों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद भी कहा.
सीमा हैदर ने कहा कि आज मैंने अपने घर पर तिरंगा फहराया है और अब मैं हिंदुस्तान की ही हूं. सीमा ने कहा कि अगर मौका मिला तो गदर-2 मूवी देखने जरूर जाऊंगी. सीमा हैदर ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय के भी नारे लगाए.
सीमा-सचिन की लव स्टोरी
बता दें, कराची की रहने वाली सीमा अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है. उसके खिलाफ फिलहाल पुलिस जांच चल रही है. तब तक उसे घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. दरअसल, सीमा पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने और सचिन पर अवैध अप्रवासी को शरण देने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था, लेकिन फिर दोनों को जमानत मिल गई थी. दोनों साल 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.