गोवा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर यह टूरिस्ट परिवार पर बर्बरता से होटल के स्टाफ ने तलवार और चाकू से हमला किया है. जतिन शर्मा नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जानकारी देते हुए कहा कि अंजुना में जिस रिसोर्ट में वह ठहरे थे उसमें उन्होंने स्टाफ को लेकर मैनेजर से शिकायत की थी जिसके बाद उन स्टाफ को निकाल दिया गया था.
इसके बाद इन्हीं लोगों ने बदले की भावना से जतिन पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया. निकाले गए स्टाफ में करीब तीन से चार लोग शामिल थे. अंजुना पुलिस ने इस मामले में पहले सिर्फ धारा 324 लगाकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर छोड़ दिया.
सीएम ने दिए सख्त एक्शन के आदेश
लेकिन बाद में इस मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और फिर एफआईआर में धारा 307 जोड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इंस्टाग्राम पर लिखी आपबीती
शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि मैं गोवा घूमने आया था, जहां मुझ पर स्थानीय गुंडों ने हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस ने धारा 307 के बजाय 324 के तहत मामला दर्ज किया था, सभी फुटेज पुलिस ने रिसॉर्ट से लिए हैं. रिसॉर्ट में हम 5 मार्च से 9 मार्च तक रहे.
'स्थानीय गुंडों ने किया हमला'
पोस्ट में लिखा गया है कि पुलिस ने 4 हमलावरों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें मैंने घटना के दिन पहचान लिया था. लेकिन मुझे विश्वास है कि उन्हें पुलिस ने रिहा कर दिया था. शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा अंजुना गोवा में स्पाजियो हॉलिडे रिसॉर्ट में न जाएं.
सीएम सावंत ने लिया संज्ञान
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए राज्य के सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, अंजुना में आज की हिंसक घटना चौंकाने वाली और असहनीय है. मैंने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. ऐसे असामाजिक तत्व राज्य में लोगों की शांति और सुरक्षा के लिए खतरा हैं और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
(इनपुट- रितेश)