तमिलनाडु में हिंदी विरोध की शपथ के दौरान अजीबोगरीब वाकया कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में DMK (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) पार्षद शपथ लेते समय एक महिला नेता के कंगन को निकालने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता के. अन्नामलाई ने इसे मुद्दा बनाते हुए डीएमके पर तंज कसा और मामले को चोरी से जोड़ दिया. वीडियो को लेकर तमिलनाडु की राजनीति गरमा गई है.
दरअसल, डीएमके के कार्यकर्ता हिंदी भाषा के विरोध में शपथ ले रहे थे. वायरल वीडियो कुनूर (Coonoor) का बताया जा रहा है, जहां डीएमके के वार्ड सदस्य जाकिर हुसैन भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे. इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है कि जाकिर हुसैन महिला के हाथ से कंगन को उतारने की कोशिश करता है.
वहीं दूसरी महिला रोकने की कोशिश करती है. इस घटना को लेकर अन्नामलाई ने डीएमके पर निशाना साधा और मामले को चोरी से जोड़ दिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने अपने X हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर इस घटना का वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: नए संसद भवन में झंडारोहण का शेड्यूल हिंदी में मिलने पर भड़के डीएमके सांसद त्रिची शिवा, फाड़ कर फेंका
अन्नामलाई ने लिखा- जाकिर हुसैन हिंदी विरोध के बीच एक महिला का कंगन चुराने की कोशिश कर रहे हैं. डीएमके और चोरी का संबंध कभी खत्म नहीं किया जा सकता.' इस वीडियो को लेकर डीएमके की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है.