ओडिशा में एक बार फिर रेल हादसा हुआ है. रायगढ़ा में अंबाडाला के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के चार डिब्बे डीरेल हुए हैं. दुर्घटना के समय ट्रेन वेदांता लिमिटेड द्वारा बिछाए गए विशेष ट्रैक पर चल रही थी.
हालांकि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बावजूद इस मार्ग पर रेल आवाजाही प्रभावित नहीं हुई है. घटना उस समय हुई जब मालगाड़ी ट्रैक से गुजर रही थी. पटरी से उतरने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
थोड़े दिनों पहले हुआ था भयानक हादसा
बता दें कि अभी हाल ही में ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ था जिसमें 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. ट्रेन नंबर 12481 कोरोमंडल एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के (शालीमार-मद्रास) मेन लाइन से गुजर रही थी, उसी वक्त अप लूप लाइन पर वो मालगाड़ी से टकरा गई.
ट्रेन पूरी रफ्तार (फुल स्पीड) में थी और उसे स्टेशन पर रोकना संभव नहीं था. इसका परिणाम ये हुआ कि 21 कोच डीरेल हो गए और 3 कोच डाउन लाइन पर चले गए. इसी समय डाउन लाइन की ट्रेन 12864 यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी और उसकी कोरोमंडल से टक्कर हो गई.
इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे की तरह से बताया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस में 1257 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था जबकि हावड़ा यशवंत पुर एक्सप्रेस में 1039 लोगों ने रिजर्वेशन कराया था.
छत्तीसगढ़ में एक ही ट्रैक पर आ गई थी दो ट्रेन
बालासोर रेल हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन में एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थीं. हालांकि काफी दूरियों के बीच ही इसे रोक दिया गया था.
इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ था वो जयराम नगर और बिलासपुर सेक्शन के बीच ट्रेन के आमने-सामने आने का बताया जा रहा है. बिलासपुर जिले के जयरामनगर और जांजगीर-चांपा जिले के कोटमीसोनर के बीच लोकल यात्री ट्रेन (मेमू) और मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई थी. मेमू ट्रेन कोरबा आ रही थी. समय रहते दोनों गाड़ियों को रोका दिया गया था.