scorecardresearch
 

एंटी नारकोटिक्स सेल ने माहिम से पकड़ा 50 लाख का ड्रग्स, एक आरोपी गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी टीम देर रात पेट्रोलिंग कर रही थी,पेट्रोलिंग करते हुए जब यह टीम माहिम रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति खड़ा था,जिसकी शारीरिक भाषा कुछ संदिग्ध लग रही थी.

Advertisement
X
आरोपी ने ड्रग्स को साबुन के डिब्बे, चॉकलेट के डिब्बे और बेडशीट में छुपाया था। (प्रतीकात्मक छवि)बेंगलुरु में जब्त की गई दवाएं
आरोपी ने ड्रग्स को साबुन के डिब्बे, चॉकलेट के डिब्बे और बेडशीट में छुपाया था। (प्रतीकात्मक छवि)बेंगलुरु में जब्त की गई दवाएं

साल के आखिरी दिन मुंबई शहर के कई हिस्सों में पार्टियां आयोजित की जाती हैं,कुछ पार्टियों में ड्रग्स की डिमांड भी होती है. इसलिए शहर में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम तैनात की गई है,एंटी नारकोटिक्स सेल ने माहिम इलाके से 50 लाख रुपये की MD ड्रग्स के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

एंटी नारकोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी टीम देर रात पेट्रोलिंग कर रही थी,पेट्रोलिंग करते हुए जब यह टीम माहिम रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास फुटपाथ पर एक व्यक्ति खड़ा था,जिसकी शारीरिक भाषा कुछ संदिग्ध लग रही थी. व्यक्ति संदिग्ध दिख रहा था,इसलिए ANC के अधिकारियों ने वहां गाड़ी रोकी और उस व्यक्ति की तलाशी ली, तो उसके पास से एक प्लास्टिक बैग में सफेद रंग का पाउडर मिला,जो एमडी ड्रग्स था,जिसके चलते पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया,पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बेनेडिक्ट फ्रांसिस गॉडगिफ्ट साइप्रियन उर्फ डिंकू (37) बताया.

पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया,ANC ने आरोपी पेडलर डिंकू के पास से 250 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया,जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये है,डिंकू नालासोपारा के प्रगति नगर में रहता हैसाथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डिंकू को ये एमडी ड्रग्स कहां से मिली. ANC ने डिंकू को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने उसे 3 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement