scorecardresearch
 

संसद में बहस के बीच सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ कैंपेन तेज

वक्फ संशोधन बिल को लेकर X पर पिछले कई दिनों से चर्चा चल रही है. लेकिन मंगलवार से #WaqfAmendmentBill ट्रेंड चार्ट पर छा गया है, जिसमें करीब 3.5 लाख पोस्ट हुए हैं. सोशल मीडिया लिसनिंग टूल्स के अनुसार, यह 16 घंटे से ज़्यादा समय तक ट्रेंड करता रहा.

Advertisement
X
संसद में बिल का विरोध करते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी
संसद में बिल का विरोध करते कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी

संसद में वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चल रही मैराथन बहस के बीच सोशल मीडिया पर इस कानून के खिलाफ तर्क हावी हो गए हैं, जिसका मकसद इस्लामी धार्मिक बंदोबस्ती में सुधार लाना है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर भी इस विषय को लेकर गर्मागरम बहस चल रही है. एक्स को रियल टाइम की खबरों से जुड़ी बातचीत के लिए एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म माना जाता है.

Advertisement

वक्फ बिल को लेकर X पर बहस

एक्स पर ध्रुवीकरण करने वाले हैशटैग के साथ इस बिल को लेकर चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही है. लेकिन मंगलवार से #WaqfAmendmentBill ट्रेंड चार्ट पर छा गया है, जिसमें करीब 3.5 लाख पोस्ट हुए हैं. सोशल मीडिया लिसनिंग टूल्स के अनुसार, यह 16 घंटे से ज़्यादा समय तक ट्रेंड करता रहा.

इसी तरह बिल के विरोध में #RejectWaqfBill टॉप हैशटैग रहा, जो पिछले 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा पोस्ट में शामिल रहा. वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने वाले अन्य हैशटैग में #SayNoToWaqfBill, #IndiaAgainstWaqfBill और #RejectWaqfBill शामिल थे. डेटा एनालिटिक्स से पता चलता है कि पिछले एक हफ़्ते में इन हैशटैग पर क्रमशः 35 हजार, 64 हजार और 1.39 लाख से ज़्यादा पोस्ट किए गए हैं.

बिल के खिलाफ बनाया माहौल

Advertisement

हैशटैग #SayNoToWaqfBill को एक्स पर सोशल मीडिया कैंपेन के तौर पर चलाया गया है. 26 मार्च को कई अकाउंट्स ने एक बैनर शेयर किया, जिसमें लोगों से सोशल मीडिया पर वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने की अपील की गई. खुद को उत्तर प्रदेश के संभल का निवासी बताने वाले @IrfanTukei नाम के यूजर की ओर से शेयर किए गए इस बैनर में कम से कम पांच पोस्ट में #SayNoToWaqfBill का इस्तेमाल करने और कम से कम तीन अन्य लोगों से ऐसा करने की अपील की गई थी.

ये भी पढ़ें: वक्फ बिल में 'वक्फ बाय यूजर' क्या है? सरकार ने क्यों हटाया ये प्रावधान, विपक्ष की नाराजगी की क्या है वजह

यूजर्स को एक्स पर किए अपने पोस्ट पर 1600 से ज्यादा रीपोस्ट और लाइक मिले. उसके चार हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर पॉलिटिकल कंटेंट ट्वीट करता है. आंकड़ों से पता चलता है कि 26 मार्च से #SayNoToWaqfBill कैंपेन में तीन हजार से ज्यादा एक्स यूजर्स ने हिस्सा लिया.

वक्फ संशोधन बिल के सपोर्ट में X पोस्ट की संख्या काफी कम थी. बिल का समर्थन करने वाले हैशटैग में #BanWaqfBoard, #SupportWaqfAmendmentBill, #SupportWaqfBill, #AbolishWaqfBoard, #AbrogateWaqfAct और #EndWaqfAct शामिल थे. #BanWaqfBoard को छोड़कर किसी भी हैशटैग का एक सप्ताह के भीतर हजार से ज्यादा बार इस्तेमाल नहीं किया गया है.

Advertisement

विधेयक का मकसद भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है. सरकार के मुताबिक पिछले एक्ट की कमियों को दूर करने के अलावा एक्ट का नाम बदलना, वक्फ की परिभाषाओं को अपडेट करना, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सुधार करना इस बिल के उद्देश्यों में शामिल है. साथ ही इसके जरिए वक्फ रिकॉर्ड के प्रबंधन में टेक्नोलॉजी की भूमिका बढ़ाने जैसे बदलाव करके वक्फ बोर्ड कार्यशैली को बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. हालांकि, इसके विरोधी सरकार पर वक्फ संस्था को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement