केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पुणे में दिल्ली शराब कांड से संबंधित मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन हैं. अरविंद केजरीवाल बताएं कि इसका सच क्या है? किसका नाम है? ये 'V' कौन है जिसे पैसे चाहिए? क्या एक्साइज पॉलिसी के किंगपिन ये बताएंगे? क्या अरविंद केजरीवाल बताएंगे? उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि विजय नायर एक्साइज पॉलिसी की मीटिंग्स में हिस्सा लेते थे और अगर लेते थे तो किस अधिकार से वहां बैठते थे?
विजय नायर की घोटाले को रचने में महत्वपूर्ण भूमिका
अनुराग ठाकुर ने कहा, जब एजेंसी ने कहा कि विजय नायर की घोटाले को रचने में एक महत्वपूर्ण भूमिका रही तो केजरीवाल और उनकी पार्टी ने इसका मखौल उड़ाया कि यह तो सच हो ही नहीं सकता था. क्योंकि वह पार्टी का साधारण पदाधिकारी मात्र था. लेकिन जब यह बात सामने आई कि पार्टी ने उस साधारण पदाधिकारी को केजरीवाल के सरकारी आवास के बग़ल वाली कोठी ( जो कि काग़ज़ पर एक मंत्री, कैलाश गहलोत को आवंटित थी ) दे रखी थी , तो केजरीवाल और पूरी आम आदमी पार्टी चुप्पी साध गए. आख़िर यह रिश्ता क्या कहलाता है.
केंद्रीय एजेंसियों की स्वायत्तता के बारे में बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भ्रष्टाचार नहीं किया तो डर क्यों रहे हैं. जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं. जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं उन्हें जांच एजेंसियों को सहयोग देना चाहिए.
तेलंगाना को कर्ज में किसने डुबोया
अनुराग ठाकुर ने तेलंगाना और केसीआर की सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, इन लोगों ने तेलंगाना के खजाने को खाली करने का काम किया है. तेलंगाना जब बना था तब उसकी हालत क्या थी और आज क्या है. तेलंगाना को कर्ज में डूबाने का कार्य किसने किया? यहां एक परिवार तक सीमित होकर सरकार रह गई है.
केसीआर की बेटी व सांसद के कविता पर तंज
तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी व सांसद के कविता पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, आज जो महिला आरक्षण और नेतृत्व की बात करते हैं वह 9 साल से कहां थे? 5 साल एमपी थीं तब कुछ क्यों नही किया? आज जब भ्रष्टाचार में डूबे हैं और तेलंगाना में भ्रष्टाचार के बाद दिल्ली के शराब घोटाले में भी इनका नाम आया है तो ये आज दुष्प्रचार करने में लग गए हैं.