scorecardresearch
 

अनुराग ठाकुर, मनोज तिवारी, चंद्रशेखर.... जब क्रिकेट मैदान में उतरे सांसद, खूब लगे चौके-छक्के

किरेन रिजिजू की कप्तानी वाली राज्यसभा चेयरमैन इलेवन 252 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए, 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी और अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकसभा स्पीकर इलेवन के हाथों उसे 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा.  

Advertisement
X
लोकसभा अध्यक्ष एकादश बनाम राज्यसभा सभापति एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ. (Photo: X/@SansadTV)
लोकसभा अध्यक्ष एकादश बनाम राज्यसभा सभापति एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ. (Photo: X/@SansadTV)

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच रविवार (15 दिसंबर) को लोकसभा और राज्यसभा के सांसद क्रिकेट के मैदान पर दो-दो हाथ करते नजर आए. नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में लोकसभा अध्यक्ष एकादश और राज्यसभा सभापति एकादश के बीच टीबी की बीमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान को लेकर यह मैच टी20 फॉर्मेट में खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ी बकायदा टीम किट पहनकर मैदान पर उतरे. उनकी जर्सी पर 'टीबी हारेगा और भारत जीतेगा' संदेश लिखा था.

Advertisement

इस मुकाबले में लोकसभा अध्यक्ष एकादश की अगुवाई अनुराग ठाकुर ने की. वहीं राज्यसभा सभापति इलेवन की कप्तानी किरेन रिजिजू ने की. लोकसभा इलेवन ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लोकसभा इलेवन की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और 20 रन के अंदर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज- मनोज तिवारी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पवेलियन लौट गए. हुड्डा को 6 रन के निजी स्कोर पर किरेन रिजिजू ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मनोज तिवारी 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सौमित्र खान की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट ​हुए.

Lok Sabha Speaker XI
लोकसभा स्पीकर इलेवन का स्कोरकार्ड.

इसके बाद कप्तान अनुराग ठाकुर ने अपने कंधों पर टीम की जिम्मेदारी ली और चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली. अनुराग ने 65 गेंदों में नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली. चंद्रशेखर ने 23 गेंदों में 54 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया. कमलेश पासवान ने चंद्रशेखर को क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए गुरमीत हायर सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें भी कमलेश ने इमरान प्रतापगढ़ी के हाथों कैप आउट कराया. राम मोहन नायडू अपना खाता भी नहीं खोल सके. देवेश शाक्य 3 रन बनाकर मोहम्मद अजहरुद्दीन की गेंद पर बोल्ड हो गए. दुष्यंत सिंह 5 रन बनाकर रनआउट हुए. ओम प्रकाश राजे बिना खाता खोले नाबाद लौटे.

Advertisement

लोकसभा इलेवन की ओर से मिले 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज्यसभा इलेवन टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान किरेन रिजिजू सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें राम मोहन नायडू की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश शाक्य ने स्टंप आउट किया. इसके बाद अजहर ने कमलेश पासवान के साथ मिलकर पारी संभाली. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कमलेश को एलबीडब्ल्यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने 26 रन बनाए. इमरान प्रतापगढ़ी अपना खाता भी नहीं खोल सके. हुड्डा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. अजहर ने आउट होने से पहले 42 गेंदों में 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उन्हें हुड्डा की गेंद पर राजीव प्रताप रूडी ने स्टंप आउट किया.

Rajya Sabha Chairman XI.png
राज्यसभा चेयरमैन इलेवन का स्कोरकार्ड.

नीरज डांगी और सीएम रमेश को दीपेंद्र हुड्डा ने रन आउट करके राज्यसभा इलेवन की मुश्किलें बढ़ा दीं. डांगी 28 और रमेश 2 रन बना सके. के सुधाकर 27 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अरुण यादव को निशिकांत दुबे ने 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. वीके दुबे बिना खाता खोले निशिकांत दुबे की गेंद पर अरुण गोविल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. एन दुबे बिना खाता खोले नाबाद रहे. इस तरह किरेन रिजिजू की कप्तानी वाली राज्यसभा चेयरमैन इलेवन 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 178 रन ही बना सकी और अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकसभा स्पीकर इलेवन के हाथों उसे 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा.  

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष XI: अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), गुरुमीत सिंह मीत हेयर, मनोज तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुडा, के. राम मोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चन्द्रशेखर रावण, लावू श्रीकृष्ण  देवरायलु , दुष्यन्त सिंह, अरुण गोविल, मुरलीधर मोहोल, राजेश वर्मा, ओमप्रकाश राजे निंबालकर, देवेश शाक्य, पुष्पेंद्र सरोज, सागर ईश्वर खंडारे, निशिकांत दुबे, अप्पाला नायडू कालीसेट्टी. 

राज्यसभा सभापति XI: किरेन रिजिजू (कप्तान), कमलेश पासवान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रायन, नीरज डांगी, सीएम रमेश, सौमित्र खान, के. सुधाकर, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह नागर, नीरज शेखर, अशोक मित्तल, अमरपाल मौर्य, दुरई वाइको, तोखन साहू, रवि किशन.

Live TV

Advertisement
Advertisement