केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से अकबर रोड तक साइकिल चलाकर 'पेडल फॉर हेल्थ' अभियान की शुरुआत है. यह अभियान आजादी का महोत्सव के तहत आयोजित किया गया.
आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर भारत सरकार आजादी का महोत्सव मना रही है. इसी के तहत खेल मंत्रालय ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को हरी झंडी दिखाई थी.
#PedalForHealth
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 14, 2021
Good Health is the basis for a Good Life!
Great ideas and happiness comes when we feel positive; we also spread it around us!
Today I cycled with my Ministerial colleagues Sh @mansukhmandviya ji & Sh @KirenRijiju ji as part of the #AmritMahotsav programs. pic.twitter.com/2mBTkhHDSD
मांडविया ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, आयुष्मान भारत योजना' का समर्थन करने और 'आजादी का अमृत महोत्सव' को एक सार्वजनिक जागरण के रूप में मनाने के लिए अनुराग ठाकुर और किरेन रिजिजू के साथ 'पेडल फॉर हेल्थ' अभियान शुरू किया. यह अभियान देश में साइकिल चलाने को बढ़ावा देने और भारत को स्वस्थ और फिट रखने में मदद करेगा.
आयुष्मान भारत योजना के सहयोग एवं 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' को जनजागरण के रूप में मानने हेतु आज श्री @KirenRijiju व @iAnuragThakur जी के साथ #PedalForHealth अभियान की शुरूआत की।
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 14, 2021
यह अभियान देश में साइक्लिंग को बढ़ावा देने, एवं भारत को स्वस्थ व फ़िट रखने में सहयोग देगा। pic.twitter.com/xhr33OigCP
2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
अनुराग ठाकुर ने बताया था कि शुक्रवार को फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 देश के 75 जगहों पर आयोजित की गई. उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत 2 अक्टूबर तक देश भर के 744 जिलों, हर जिले के 75 गांवों और 30,000 शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी. फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से 7.50 करोड़ से अधिक युवाओं और नागरिकों के दौड़ में शामिल होने की संभावना है.