scorecardresearch
 

राज्यसभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को वोट नहीं देगी अपना दल (कमेराबादी), पल्लवी पटेल ने दिया अखिलेश को झटका

अखिलेश यादव ने जिस तरीके से राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, इससे अपना दल (कमेराबादी) यानी कि पल्लवी पटेल का गुट बेहद नाराज है. उनका मानना है कि अखिलेश यादव के PDA के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं.

Advertisement
X
अपना दल (कमेरावादी) गुट की नेता पल्लवी पटेल (फाइल फोटो)
अपना दल (कमेरावादी) गुट की नेता पल्लवी पटेल (फाइल फोटो)

स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब पल्लवी पटेल ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव को झटका दे दिया है. अखिलेश यादव से अब पल्लवी पटेल भी नाराज हैं. अपना दल (कमेरवादी) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को वोट नहीं करेंगे.

Advertisement

पल्लवी पटेल का गुट नाराज
अखिलेश यादव ने जिस तरीके से राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है, इससे अपना दल (कमेराबादी) यानी कि पल्लवी पटेल का गुट बेहद नाराज है. उनका मानना है कि अखिलेश यादव के PDA के नारे के विपरीत यह उम्मीदवार तय किए गए हैं ऐसे में उनकी पार्टी राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट नहीं डालेगी.

PDA की बात करते हैं तो वो कहां गया, पल्लवी पटेल ने उठाया सवाल
विधायक पल्लवी पटेल ने मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. असल में अखिलेश यादव ने राज्यसभा में जया बच्चन और आलोक रंजन को भेजा है, जिससे खफा पल्लवी पटेल ने कहा कि, PDA का मतलब मैं पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक समझती हूं, लेकिन मदांध लोग इसे बच्चन और रंजन बना रहे हैं. जया बच्चन अभिनेत्री हो सकती हैं आलोक रंजन क्लर्क हो सकते हैं, लेकिन जब लड़ाई पिछड़ा दलित खेत-खलिहान की हो रही है तो फिर पीडीए कहां गया.

Advertisement

'हमारी लड़ाई ईमान की लड़ाई है'
हमारी लड़ाई ईमान की लड़ाई है. जब PDA की बात हो रही है तो उसे लोग बच्चन और रंजन बनाएंगे तो आवाज उठानी पड़ेगी. मैं जया बच्चन और आलोक रंजन को बिल्कुल वोट नहीं करूंगी. अखिलेश यादव ने अपने मूल मंत्र PDA को फॉलो नहीं किया है और कोई चर्चा भी नहीं की. उन्होंने कहा कि वह कृष्णा पटेल के लिए राज्यसभा नहीं चाहते थे. आगे गठबंधन कैसा चलेगा यह मेरा विषय नहीं है, इसे राजमाता कृष्णा पटेल तय करेंगी.

'स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हुई नाइंसाफी'
मैं सभी दलों के, बसपा के, कांग्रेस के जो भी ऐसे लोग हैं जो गैरतमंद हैं और जिन्हें लगता है कि पिछड़ों की हकमारी हो रही है, तो मैं चाहती हूं ऐसे सभी लोग अपनी आवाज बुलंद करें. अगर आप वोट पिछड़ों, अल्पसंख्यक और दलितों की ले रहे हैं तो उनके हक की बात करें. स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार मेरे संपर्क में और उन्होंने जो इस्तीफा देने की वजह बताई है हम उसका समर्थन करते हैं. वह बड़े कद के नेता हैं, लेकिन उनके साथ नाइंसाफी हो रही है.

'गठबंधन का फैसला राजमाता करेंगी'
मेरा समाजवादी पार्टी से फिर से कहना है पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को कमजोर समझ कर उनका हक छीनना बंद करें. पल्लवी पटेल ने अपना फैसला कर लिया है रही बात गठबंधन की तो इस पर फैसला राजमाता करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे अपने सदस्यता की चिंता भी नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement