एशिया के जाने माने अपोलो हॉस्पिटल्स ने आज कुछ विशेष रोगों से पीड़ित बच्चों के लिए COVID-19 के खिलाफ मुफ्त टीकाकरण की घोषणा की. कहा जा रहा है कि इन बीमारी वाले बच्चों के टीकाकरण के लिए जल्द ही अप्रूवल मिल जाएगा और इसके तुरंत बाद अस्पताल द्वारा मुफ्त टीकाकरण पहल शुरू कर दी जाएगी.
इस सूची में हेमटोलॉजिकल, न्यूरोलॉजिकल, कार्डियक, लीवर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, रुमेटिक, कैंसर, श्वसन, जननांग और डेवलप्मेंट डिसऑर्डर वाले बच्चों को शामिल किए जाने की उम्मीद है. हालांकि, यह एक सांकेतिक सूची है और मुफ्त टीकाकरण के लिए पात्र बीमरियों की अंतिम सूची अभी तय होगी.
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा, "अब तक टीकाकरण का फोकस एडल्ट्स पर रहा है क्योंकि कुल मिलाकर बच्चे संक्रमण से बचे रहे हैं. हालांकि, पहले से कुछ बीमारियों वाले बच्चों के साथ ऐसा नहीं है. इन बच्चों में गंभीर संक्रमण होने का खतरा बना रहता है.
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए जैसे ही सरकार की मंजूरी आती है हम इसका स्वागत करेंगे. इस टीकाकरण की गंभीरता को समझते हुए, हम सह-रुग्णता वाले बच्चों को पूरी तरह से मुफ्त में COVID के टीके उपलब्ध कराएंगे और उन्हें कोविड के खिलाफ आवश्यक 'कवच' देंगे!" महामारी की शुरुआत से ही COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहा अपोलो अस्पताल आज देश में सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर वैक्सीनेटर है.