scorecardresearch
 

'रेप के मजे लो'...कांग्रेस MLA के बयान पर संसद में हंगामा, BJP बोली- अब लड़कियों के लिए लड़ने का समय

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर की गई बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी पर माफी मांग ली है. 

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेप पर दिए असंवेदनशील कमेंट पर माफी मांगी
  • देश भर से हो रही है इस्तीफे की मांग
  • कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज

Congress MLA Ramesh Kumar Statement: कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने महिलाओं को लेकर की गई बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील टिप्पणी पर माफी मांग ली है. लेकिन उनके बयान पर बवाल जारी है. बीजेपी नेताओं की तरफ से उनके इस्तीफे की मांग हो रही है.

Advertisement

उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में कहा है कि अगर इससे महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मुझे माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है. मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. उन्होंने यह भी कहा कि मैंने माफी मांग ली है, अब इस मामले को और न खींचा जाए.

हालांकि कल, जब उनसे इस मामले पर माफी की मांग की जा रही थी, तब उन्होंने जिस तरह से हाथ हिलाया वह ये बताने के लिए काफी है कि उन्हें उनके किए पर ज़रा भी पछतावा नहीं है. 

रेप पर दी थी असंवेदनशील टिप्पणी

कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि 'जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता, तो लेटिए और मजे लीजिए.' हैरानी वाली बात यह थी कि कांग्रेस विधायक की इस टिप्पणी पर विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी आपत्ति जताने के बजाय इस पर ठहाके लगाकर हंसने लगे.

Advertisement

देश भर से हो रही है इस्तीफे की मांग

रमेश कुमार इस विवादित टिप्पणी पर अब बुरी तरह घिर गए हैं. न सिर्फ उनकी ही पार्टी की महिला विधायकों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला बल्कि देश भर से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है. 

मामले पर कांग्रेस का बयान

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के बीच हुए बेहद आपत्तिजनक और असंवेदनशील मजाक को अस्वीकार करती है. कस्टोडियन और सीनियर विधायक के रूप में स्पीकर से रोल मॉडल होने की उम्मीद की जाती है और उन्हें इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार से बचना चाहिए.

मामले पर राजनीति शुरू

लोकसभा में महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि 'अगर आप महिला का सम्मान करते हैं तो आइए यहां खड़े होकर उस व्यक्ति का विरोध कीजिए, जो ये कहता है कि अगर महिलाओं का रेप किया जाता है तो उन्हें उसका आनंद लेना चाहिए. जो लोग यहां आकर विरोध करते हैं मैं उनसे कहना चाहती हूं कि वह अपनी पार्टी के पास जाएं और उस वयक्ति को सजा दिलाएं फिर हम देखेंगे कि कौन महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलाने की बात करता है.' 

Advertisement

वहीं बीजेपी नेता संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट मांगने के लिए कांग्रेस कहती है- 'लड़की हूं लड़ सकती हूं!'  इलेक्शन के बाद कांग्रेस के नेता कहते हैं 'जब बलात्कार को रोका नहीं जा सकता, तो मजे लीजिए.' ये है कांग्रेस का दोगलापन. उन्होंने कहा-'आप लड़की है,अब लड़ने का समय है, Ramesh जी को पार्टी से निकलिए'.

महिला आयोग ने कहा माफी काफी नहीं है

दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि 'सिर्फ़ माफी मांग लेना काफी नहीं है. इसकी सोच बलात्कारी की तरह है और इसे सलाखों के पीछे होना चाहिए. विधानसभा में इसका कोई काम नहीं है, मुझे उम्मीद है कि कर्नाटक सरकार इसपर कड़ी कार्वाई करेगी.'

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी घटिया और रेपिस्ट सोच वाले आदमी को कोई हक़ नहीं बनता कि वो विधानसभा में बैठे. मेरी अपील है कर्नाटक सरकार से इस आदमी पे FIR दर्ज कर अरेस्ट किया जाए, विधानसभा से बर्खास्त किया जाए और इसकी VIP सिक्यूरिटी छीनी जाए.

दिल्ली के एनजीओ ने कराई FIR दर्ज

दिल्ली के एक एनजीओ, द सोसाइटी फ़ॉर सिक्योरिंग जस्टिस ने कांग्रेस विधायक केआर रमेश कुमार खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और कर्नाटक के राज्यपाल से उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.

Advertisement

पहले भी दे चुके हैं ऐसा बयान

ये पहली बार नहीं है जब रमेश कुमार ने इतनी असंवेदनशील टिप्पणी की है. फरवरी 2019 में जब रमेश कुमार विधानसभा के अध्यक्ष थे तो उन्होंने कहा था कि वो 'रेप विक्टिम' की तरह महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा था, 'मेरी स्थिति एक बलात्कार पीड़िता की तरह हो गई है. बलात्कार एक बार होता है. अगर आपने इसे वहीं छोड़ दिया तो ये वहीं बीत जाता है. लेकिन जब आप शिकायत करते हैं कि आपके साथ दुष्कर्म हुआ है तो आरोपी को जेल में डाल दिया जाता है. उसके वकील पूछते हैं कि ये कैसे हुआ? कब हुआ और कितनी बार हुआ? दुष्कर्म एक बार होता है लेकिन कोर्ट में ये 100 बार होता है. ऐसी ही मेरी स्थिति है.'


 

Advertisement
Advertisement