scorecardresearch
 

'हिजाब उतारो'- कर्नाटक में स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा से गेट पर उतरवाया गया हिजाब, देखें VIDEO

कर्नाटक के मांड्या जिले के एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्राओं को सोमवार को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाने को कहा गया. माना जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने यह कदम हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया है.

Advertisement
X
फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ANI Video
फोटो साभारः वीडियो ग्रैब/ANI Video
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हिजाब विवाद के बाद आज से कर्नाटक में स्कूल खुले हैं
  • हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controversy) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला मांड्या के स्कूल से सामने आया है. यहां स्कूल के बाहर हिजाब को लेकर अभिभावकों और शिक्षक के बीच जमकर बहस हुई. दरअसल, यहां एक सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल की छात्रा को स्कूल परिसर में प्रवेश करने से पहले अपना हिजाब हटाने को कहा गया. 

Advertisement

माना जा रहा है कि स्कूल के शिक्षकों ने यह कदम हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया है. पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में कहा था कि शैक्षणिक संस्थान फिर से खुल सकते हैं, लेकिन धर्म से जुड़े परिधानों की अनुमति नहीं दी जाएगी. हिजाब पहनने को लेकर शिक्षक और अभिभावकों में जमकर बहस हुई. हिजाब को लेकर शिक्षक का कहना है कि छात्रा  को स्कूल में आने से पहले अपना हिजाब उतारना होगा.

जबकि, इस मामले में एक अभिभावक ने कहा कि छात्रा को क्लास में जाने के बाद हिजाब उतारने के लिए कहा जा सकता है. लेकिन ये लोग हिजाब के साथ स्कूल में ही आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं. बता दें, हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में आज से 10वीं क्लास तक की कक्षाएं खुले हैं.

Advertisement

देखें VIDEO...


वहीं, स्कूल में छात्राओं के हिजाब उतरवाने पर राजनीति एक बार फिर से तेज हो गई है. इस मामले पर तमिलनाडु के कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के स्कूलों के सामने यह सब देखना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुझे उम्मीद है कि हाईकोर्ट स्थिति को पूरी तरह से समझेगा और एक ठोस फैसला लेगा. यह वह असहिष्णु भारत नहीं है जो हम चाहते हैं.'

वहीं, इस मामले पर असुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'यह एक समुदाय को अपमानित कर रहा है, जब मौलिक अधिकारों को निलंबित कर दिया जाता है तो ऐसा होता है.'

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement