scorecardresearch
 

बंगाल: निकाय चुनाव में कोई गड़बड़ी हुई तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे, बीजेपी नेता की खुलेआम धमकी

पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. बीजेपी और टीएमसी के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन इस समय बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह का एक विवादित बयान वायरल हो गया है.

Advertisement
X
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह की खुलेआम धमकी
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह की खुलेआम धमकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 27 फरवरी को होने जा रहे निकाय चुनाव
  • बीजेपी का आरोप- टीएमसी कर रही मनमानी

पश्चिम बंगाल की राजनीति में टीएमसी बनाम बीजेपी की जंग जारी है. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों पार्टियां लगातार एक दूसरे से टकरा रही हैं. अब एक बार फिर चुनावी मौसम है, 27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं, ऐसे में दोनों बीजेपी और टीएमसी ने पूरी तैयारी कर रखी है.

Advertisement

इस बीच सोशल मीडिया पर बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह का एक विवादित बयान वायरल हो गया है. वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर निकाय चुनाव में कोई गड़बड़ी हुई तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा. वे कहते हैं कि अगर एक बार फिर राजनीतिक हिंसा होती है, हम चुप नहीं बैठेंगे, मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अगर एक भी बूथ पर टैंपरिंग की कोशिश की गई, तो वहां के पीठासीन अधिकारी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं वहां मौजूद सभी मशीन तोड़ दूंगा. अर्जुन सिंह ने धमकी वाले लहजे में यहां तक कह दिया कि इस बार ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.

वैसे एक तरफ अगर बीजेपी नेताओं की बेलगाम जुबान देखने को मिल रही है, तो इस चुनावी मौसम में ममता की पार्टी भी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रही है. निकाय चुनाव के लिए कई टीएमसी नेता टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे. लेकिन जब उनकी जगह किसी दूसरे को मौका दे दिया गया, तो कई नेता निर्दलीय मैदान में उतर गए. अब टीएमसी इसे अनुशासनहीनता मान रही है और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दे रही है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री पार्थ चटर्जी के मुताबिक सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए कहा गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लेते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement