जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में भारतीय सेना का असॉल्ट डॉग 'जूम' गंभीर रूप से घायल हो गया. सेना को दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में रविवार रात को आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन शुरू किया गया.
दरअसल सेना ने एक मकान में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन शुरू किया था, जूम इसी ऑपरेशन का हिस्सा था. जूम ने मकान में घुसते ही आतंकियों पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जूम को दो गोलियां मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लेकिन जूम ने आतंकियों को नहीं छोड़ा. जूम को तुरंत सेना के वेटेरिनरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस ऑपरेशन को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया था.
सेना की चिनार कॉर्प्स ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जूम का वीडियो जारी कर उसके जल्द ठीक होने की कामना भी की.
चिनार कॉर्प्स के मुताबिक, इस ऑपरेशन के दौरान जूम ने आतंकियों की पहचान की और उस पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने जूम को दो गोली मारी. लेकिन वह गोली लगने के बावजूद भी आतंकियों से लड़ता रहा, जिसके चलते सुरक्षाबलों ने आतंकियों का मार गिराया.
सेना में जूम की लोकप्रियता
जूम दक्षिण कश्मीर में कई सक्रिय ऑपरेशन में हिस्सा ले चुका है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जूम अत्यधिक प्रशिक्षित, आक्रामक और वफादार डॉग है. वह छिपे हुए आतंकियों की सर्चिंग में माहिर है.
इस एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं.